राज्य वित्त आयोग के गठन को राज्यपाल ने दी मंजूरी, प्रद्युम्न सिंह अध्यक्ष तो अशोक लाहोटी बने सदस्य: आखिर गहलोत सरकार ने किया राज्य वित्त आयग का गठन, राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी लगाई आयोग के गठन पर मुहर, पूर्व वित्त मंत्री प्रद्युम्न सिंह को बनाया गया आयोग का अध्यक्ष, वही लक्ष्मण सिंह और अशोक लाहोटी बनाए गए सदस्य, हालही में 19 मार्च प्रद्युम्न सिंह से मिले थे सीएम अशोक गहलोत से, कप्तान बाबू के नाम से जाने जाते हैं प्रद्युम्न सिंह, राजस्थान के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं प्रद्युम्न सिंह, धौलपुर की राजाखेड़ा विधानसभा सीट से 7 बार रहे हैं विधायक, पॉलिटॉक्स ने पहले ही इस बात के दे दिए थे संकेत, प्रद्युम्न सिंह के बेटे रोहित बोहरा अभी कांग्रेस से हैं विधायक, वहीं सांगानेर से बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी ने नाम ने भी पैदा की सुर्खियां

'कप्तान बाबू' को अहम जिम्मेदारी
'कप्तान बाबू' को अहम जिम्मेदारी
Google search engine

Leave a Reply