भावी स्वयंभू मुख्यमंत्री जी, छोटी बहन के लिए जन्मदिन पर 3 शब्द भी लिख देते- पूनियां पर लोढ़ा का वार: अलवर दरिंदगी पर सियासी बयानबाजी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर साधा निशाना तो सीएम सलाहकार संयम लोढ़ा ने पूनियां पर तंज कसते हुए किया पलटवार, अलवर रेपकांड को लेकर पूनियां ने किया था ट्वीट- ‘प्रियंका जी, ज़रा राजनैतिक पर्यटन से बाहर भी निकलो, यू.पी. में नौटंकी और राजस्थान में पर्यटन, इसी रणथंभौर तक अलवर सहित वहशी दरिंदों के द्वारा नोची गयी राजस्थान की पीड़िता बहन बेटियों की चीखें नहीं सुनेंगी? क्या आप चैन से मना लेंगी अपना जन्मदिन? पूनियां के ट्वीट पर सरकार में सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने किया तंज भरा रिप्लाई, कहा- ‘प्रतिपक्ष की राष्ट्रीय नेता के प्रति आपकी यह टिप्पणी, भाजपा के आज के स्तर को करती है उजागर, अपनी छोटी बहन के लिए जन्मदिन पर तीन शब्द तो आप लिख ही सकते थे, भावी स्वयंभू मुख्यमंत्री जी’, लोढ़ा के इस जोरदार तंज की सियासी गलियारों में हो रही जबरदस्त चर्चा

'भावी स्वयंभू मुख्यमंत्री जी...'
'भावी स्वयंभू मुख्यमंत्री जी...'
Google search engine