अलवर रेप कांड पर सियासत, BJP ने बनाई जांच कमेटी, पूनियां बोले- गूंगी बहरी है कांग्रेस सरकार: अलवर रेपकांड पर सियासत हुई तेज, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां का ट्वीट- ‘अलवर में नाबालिग के गैंगरेप की घटना है वीभत्स और मानवता को करने वाली है शर्मसार, ईश्वरीय देन से नाबालिग तो मूकबधिर है, लेकिन राजस्थान की गहलोत सरकार नीति और नीयत से है गूंगी-बहरी, जिसको पीड़िता की चीखें नहीं दे रही है सुनाई, दरिंदे पुलिस की पहुंच से है बाहर, इस घटना की संपूर्ण जांच और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का किया है गठन, कमेटी के सदस्य हैं राष्ट्रीय मंत्री अल्का सिंह गुर्जर, सांसद जसकौर मीणा, प्रदेश महिला मोर्चा अल्का मूंदडा, विधायक रामलाल शर्मा’ पूनियां ने जांच समिति को दिए जल्द से जल्द मामले की रिपोर्ट सौंपने के निर्देश, अलवर में दिल्ली जैसा निर्भया कांड, मंगलवार रात दरिंदों ने नाबालिग बच्ची का गैंगरेप कर पुलिया पर फेंका, मासूम का जयपुर के जेके लॉन अस्पताल में गंभीर हालात में इलाज जारी

अलवर रेप कांड पर सियासत
अलवर रेप कांड पर सियासत
Google search engine