राजस्थान में रेप और गंभीर अपराधों में बढ़ोतरी चिंताजनक, सरकार अपराध रोकने में नाकाम- बेनीवाल: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथ, अलवर जिले में मूकबधिर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर लहूलुहान हालात में ओवर ब्रिज से फेंकने, बांसवाड़ा जिले में डिप्टी ऑफिस से महज 500 मीटर दूर मानसिक विमंदित महिला के साथ दुष्कर्म होने, भरतपुर जिले में गैंगरेप से आहत होकर नाबालिग द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामलों को बताया दुःखद, सांसद बेनीवाल का बयान- ‘ये ऐसे मामले हैं जो मानवता को शर्मशार करने वाले, सरकार को ऐसे मामलों में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करके उन्हे उनके अंजाम तक पहुंचाने हेतु जल्द से जल्द पूरी करनी चाहिए कानूनी कार्रवाई, राजस्थान में जिस तरह दुष्कर्म व अन्य गंभीर अपराधों में हो रही है बढ़ोतरी, वो है चिंताजनक और ऐसी स्थिति राजस्थान की कानून व्यवस्था की बिगड़ी हुई हालातों को कर रही है बयां, सरकार हर स्तर पर अपराध रोकने में नजर आ रही है नाकाम, महिला अपराधों में सरकारी आंकड़ों में राजस्थान है देश में पहले स्थान पर, ऐसे अपराधों पर लगाम लगाने और अपराध घटित होने के बाद अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने में सरकार द्वारा शिथिलता बरतना ही ऐसे अपराधों में पुनरावृति होने का है कारण’

सरकार अपराध रोकने में नाकाम- बेनीवाल
सरकार अपराध रोकने में नाकाम- बेनीवाल

Leave a Reply