टाइगर के आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं- PM मोदी को रिसीव करने नहीं पहुंचे KCR पर BJP ने कसा तंज: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी, बैठक में भाग लेने हैदराबाद पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो प्रोटोकॉल के तहत तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर नहीं पहुंचे पीएम को रिसीव करने, इसी बीच तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष संजय बादी ने सीएम केसीआर को लोमड़ी बताते हुए कसा तंज, बाड़ी ने कहा, ‘टाइगर के आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं, अब जब बाघ आया है तो वह भाग रहा है, हम नहीं जानते कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं? लेकिन आने वाले दिनों में यहां भगवा और कमल के झंडे फहराएंगे,’ जहां तेलंगाना सीएम KCR प्रोटोकॉल के तहत पीएम मोदी को रेसिव करने नहीं पहुंचे लेकिन विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा एयरपोर्ट पर रिसीव करने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचे, इस घटनाक्रम के बाद से ही KCR पर बीजेपी साध रही है निशाना

टाइगर के आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं
टाइगर के आते ही लोमड़ियां भाग जाती हैं
Google search engine