Politalks.News/Congress/RahulGandhi. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान मीडिया को दिए बयान से जुड़ा एक वीडियो शुक्रवार रात से जबरदस्त वायरल किया जा रहा है. आम लोगों के साथ-साथ इस कथित फेक न्यूज़ से सम्बंधित वीडियो को भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद अब कांग्रेस पार्टी हमलावर हो गई है. कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा है कि यह वीडियो ‘फर्जी खबर’ के रूप में फैलाया गया है और अगर भाजपा एवं उसके नेताओं ने इसके लिए माफी नहीं मांगी, तो उन सभी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अब आपको बताते हैं कि क्या है यह पूरा मामला, शुक्रवार रात एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल ने अपने एक फेमस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से सम्बंधित एक वीडियो चलाया था, जिसमें दावा किया गया था कि राहुल गांधी ने उदयपुर के हत्यारों को माफ करते हुए उन्हें ‘बच्चा’ कहा और उन्हें छोड़ देने की बात कही है. जबकि सच्चाई यह है कि राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड स्थित उनके कार्यालय पर दो दिन पहले किए गए हमले के संदर्भ में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक टिप्पणी की थी, जिसे चैनल ने उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश किया था. हालांकि, चैनल ने दूसरे दिन शनिवार को अपनी इस खबर पर खेद भी व्यक्त कर दिया है.
यह भी पढ़े: पटेल, राजभर, सुभाषिनी को पुलिस ने किया गिरफ्तार तो धरने पर बैठी पल्लवी ने साधा अनुप्रिया पर निशाना
लेकिन ताज्जुब तो इस बात का है कि चैनल की फेक न्यूज़ के इस वीडियो को मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसद सुब्रत पाठक, कमलेश सैनी समेत कुछ और भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है. जबकि इन पढ़े लिखे नेताओं ने यह तक भी नहीं सोचा कि अगर वाकई राहुल गांधी ने उदयपुर हत्याकांड से जुड़े हत्यारों के लिए यह बयान दिया होता तो क्या बाकी के चैनल्स या अखबार वालों ने अपने आंख-कान-मुंह बंद कर लिए हैं क्या? क्या अब तक राहुल के इस तरह के बयान पर सियासी बवाल नहीं मच गया होता? खैर, उनकी समझदारी पर टिप्पणी करने का अधिकार किसी के पास नहीं है लेकिन इस पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कहा है कि वे (नड्डा) अपने नेताओं की तरफ से माफी मांगें. साथ ही कहा गया है कि अगर भाजपा नेताओं ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेगी.
Shri @Jairam_Ramesh, GS Communications AICC has written to the BJP President, Shri @JPNadda strongly condemning doctored social media posts by BJP party leaders and demanding an apology failing which appropriate legal action shall be initiated. pic.twitter.com/nlSiWTl4IB
— Congress (@INCIndia) July 2, 2022
अब आपको बताते हैं कि राहुल गांधी ने क्या कहा था? राहुल गांधी ने उनके वायनाड स्थित दफ्तर में दो दिन पहले हुई तोड़फोड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, ‘यह मेरा दफ्तर है और मेरे दफ्तर से भी पहले यह वायनाड के लोगों का दफ्तर है. जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. हिंसा से किसी समस्या का समाधान नहीं होता. जिन्होंने यह सब किया वो ‘बच्चे’ हैं, उन्होंने गैर-जिम्मेदाराना तरीके से काम किया, उसको लेकर मेरे अंदर कोई नाराजगी नहीं है, मेरी उनसे कोई दुश्मनी नहीं है.’ आपको बता दें, कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी का यह बयान शेयर किया गया है. साथ ही कहा गया है कि, ‘फेक न्यूज़ की बुनियाद पर भाजपाई हुकूमत अपनी ‘गोदी मीडिया’ के साथ मिलकर, राहुल गांधी जी को बदनाम करना चाहती है. उनकी छवि को खराब करने के लिए पहले भी हजारों-लाखों कोशिशें की जा चुकी हैं. लेकिन हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.’
यह भी पढ़े: लोकतंत्र का वस्त्रहरण करके महाराष्ट्र में कराए गए इस राजनीतिक ड्रामे के अभी कई भाग हैं बाकी- सामना
दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-RSS की नींव है।
देश को नफ़रत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-RSS का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है।
ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 2, 2022
वहीं चैनल पर प्रसारित खबर और उसके बाद बीजेपी नेताओं द्वारा उसको शेयर करने के मामले पर खुद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट किया है, जिसमें राहुल ने लिखा है कि, ‘दुष्प्रचार और झूठ ही भाजपा-RSS की नींव है. देश को नफ़रत की आग में झोंक कर हाथ सेंकने वाली भाजपा-RSS का इतिहास पूरा हिंदुस्तान जानता है. ये देशद्रोही चाहे जितना तोड़ने का काम कर लें, कांग्रेस उससे ज़्यादा भारत जोड़ने का काम करती रहेगी.’