पायलट कैंप के युवा तुर्कों की मांग- ‘मंत्रिमंडल का हो पुनर्गठन, युवाओं सहित सभी वर्गों को लाया जाए आगे’: पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने की मंत्रिमंडल पुनर्गठन की मांग, नागौर के विधायकों से प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने किया संवाद, पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने फीडबैक में दिया सुझाव- ‘गहलोत सरकार के कुछ मंत्रियों की कार्यशैली सही नहीं, तथ्यों के साथ मंत्रियों के खिलाफ की शिकायत, SC-ST OBC और मुस्लिम वर्ग का होना चाहिए पर्याप्त समावेश, दोनों युवा तुर्कों ने माकन को दिए कई अहम सुझाव सरकार और संगठन को लेकर, सरकार में युवा नेताओं को आगे लाने की रखी मांग, सूत्रों की माने तो माकन की रायशुमारी में पायलट कैम्प के विधायक भाकर और गावड़िया ने की गोविंद डोटासरा की तारीफ, कुछ दिन पहले भाकर समेत कुछ विधायकों ने डोटासरा की भी थी मुलाकात
RELATED ARTICLES