Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पायलट कैंप के युवा तुर्कों की मांग- 'मंत्रिमंडल का हो पुनर्गठन, युवाओं...

पायलट कैंप के युवा तुर्कों की मांग- ‘मंत्रिमंडल का हो पुनर्गठन, युवाओं सहित सभी वर्गों को लाया जाए आगे’: पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने की मंत्रिमंडल पुनर्गठन की मांग, नागौर के विधायकों से प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने किया संवाद, पायलट कैंप के विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने फीडबैक में दिया सुझाव- ‘गहलोत सरकार के कुछ मंत्रियों की कार्यशैली सही नहीं, तथ्यों के साथ मंत्रियों के खिलाफ की शिकायत, SC-ST OBC और मुस्लिम वर्ग का होना चाहिए पर्याप्त समावेश, दोनों युवा तुर्कों ने माकन को दिए कई अहम सुझाव सरकार और संगठन को लेकर, सरकार में युवा नेताओं को आगे लाने की रखी मांग, सूत्रों की माने तो माकन की रायशुमारी में पायलट कैम्प के विधायक भाकर और गावड़िया ने की गोविंद डोटासरा की तारीफ, कुछ दिन पहले भाकर समेत कुछ विधायकों ने डोटासरा की भी थी मुलाकात

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
राठौड़ के निशाने पर कांग्रेस की ‘रायशुमारी’, बोले- लोकतंत्र के पवित्र मंदिर विधानसभा में कांग्रेस ने बनाया अस्थाई कार्यालय: कांग्रेस विधायकों को वन-टू-वन संवाद पर बीजेपी का निशाना, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बयान- दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र के पवित्र मंदिर ‘राजस्थान विधानसभा’ को कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों से रायशुमारी के नाम पर बना रखा है अपना अस्थायी कार्यालय, अंदर-अंदर कड़ाही में गुड़ तो पग रहा है लेकिन कांग्रेस में जारी अंतर्कलह है जगजाहिर, मंत्रियों-विधायकों से वन टू वन संवाद करने की बजाय प्रदेश की जनता से संवाद स्थापित कर उनके दुःख-दर्द को समझा जाता, उनकी समस्याओं पर चर्चा कर उसे सुलझाया जाता तो होता बेहतर, प्रदेश बीजेपी की नेता कांग्रेस की रायशुमारी पर है हमलावर, रायशुमारी का यह कार्यक्रम विधानसभा में करवाने पर बीजेपी ने उठाए हैं सवाल, एक पार्टी का एक संवाद कार्यक्रम विधानसभा में करवाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी उठाए जा रहे हैं सवाल
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img