राठौड़ के निशाने पर कांग्रेस की ‘रायशुमारी’, बोले- लोकतंत्र के पवित्र मंदिर विधानसभा में कांग्रेस ने बनाया अस्थाई कार्यालय: कांग्रेस विधायकों को वन-टू-वन संवाद पर बीजेपी का निशाना, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बयान- दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकतंत्र के पवित्र मंदिर ‘राजस्थान विधानसभा’ को कांग्रेस ने मंत्री-विधायकों से रायशुमारी के नाम पर बना रखा है अपना अस्थायी कार्यालय, अंदर-अंदर कड़ाही में गुड़ तो पग रहा है लेकिन कांग्रेस में जारी अंतर्कलह है जगजाहिर, मंत्रियों-विधायकों से वन टू वन संवाद करने की बजाय प्रदेश की जनता से संवाद स्थापित कर उनके दुःख-दर्द को समझा जाता, उनकी समस्याओं पर चर्चा कर उसे सुलझाया जाता तो होता बेहतर, प्रदेश बीजेपी की नेता कांग्रेस की रायशुमारी पर है हमलावर, रायशुमारी का यह कार्यक्रम विधानसभा में करवाने पर बीजेपी ने उठाए हैं सवाल, एक पार्टी का एक संवाद कार्यक्रम विधानसभा में करवाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी उठाए जा रहे हैं सवाल

राठौड़ के निशाने पर कांग्रेस की 'रायशुमारी'(FILE PHOTO)
राठौड़ के निशाने पर कांग्रेस की 'रायशुमारी'(FILE PHOTO)
Google search engine