ओबीसी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने बेनीवाल से की मांग तो सांसद ने तत्काल मुख्यमंत्री से अपील कर किया कटाक्ष

img 20221228 wa0233
img 20221228 wa0233

ओबीसी आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करवाने के लंबे समय से आंदोलन कर रहे छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद हनुमान बेनीवाल से उनके जयपुर आवास पर की मुलाकात, प्रतिनिधिमंडल ने सांसद बेनीवाल को सौंपा ज्ञापन, जिसमें OBC आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार द्वारा 7 दिसंबर 2022 को जारी फरमान को प्रस्तावित 1.25 लाख भर्तियों में लागू करने, और चार वर्षो से तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तुगलकी फरमान के कारण ओबीसी वर्ग के युवाओं के हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल शैडो पोस्ट सृजित करवाने की मांग की, इसके पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत को ट्वीट कर कहा – ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मेरी अपील है की तत्काल इस विषय को गंभीरता से लेकर ओबीसी वर्ग के युवाओं की मांग पर तत्काल गौर करके लेवें निर्णय, OBC आरक्षण में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए 7 दिसंबर 2022 को जारी फरमान को प्रस्तावित 1.25 लाख प्रक्रियाधीन भर्तियों में लागू करो श्रीमान… तभी बचेगा ओबीसी युवाओं का सम्मान और झूठी वाही-वाही लेने वाले नेताओं हो जाओ सावधान, क्योंकि अब जाग रहा है नौजवान,’ इसके अलावा एक अन्य ट्वीट के जरिए सीएम गहलोत से सीधा सवाल करते हुए सांसद बेनीवाल किया जोरदार कटाक्ष, कहा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आपको अपना बेटा तो इतना लाडला है की आपने चार वर्षो से जिसे जयपुर पुलिस कमिश्नर बना रखा है उसके खौफ में अपने बेटे का बतौर RCA अध्यक्ष का करवा दिया निर्विरोध निर्वाचन, मगर चार वर्षो से सरकारी नौकरी की उम्मीद में लाखों का कर्ज लेकर पढ़ाई करने वाले मेहनतकश छात्र छात्राओं के सपनों को आपने कर रखा है चकनाचूर? क्या प्रदेश सरकार के मुखिया होने के नाते आपका यह दायित्व नहीं बनता की आप प्रदेश के लाखों बेटो और बेटियों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोकें?

Leave a Reply