सरकार, हमारी मिलीभगत और बिना प्रोटेक्शन के नहीं हो सकते पेपरलीक- गुढ़ा के निशाने पर गहलोत सरकार

img 20221228 wa0274
img 20221228 wa0274

कई मौकों पर अपनी ही गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके मंत्री राजेंद्र गुढा ने एक बार फिर उठाए सवाल, सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर अपनी ही गहलोत सरकार को बताया फेलियर, राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि- ‘यह सरकार की जिम्मेदारी और हमारा फेलियर है कि हम नहीं करवा रहे हैं एग्जाम, पेपर आउट हो रहे हैं और हम नहीं कर पा रहे हैं कोई कार्रवाई, बार-बार आउट हो रहे हैं हमारे पेपर, हम एक भी परीक्षा नहीं करवा पा रहे हैं ठीक तरीके से, ऐसे में प्रदेश में सरकार ने जो भी जनता के लिए किए हैं काम, उन सब कामों को खा जाएगा अकेला पेपर आउट प्रकरण,’ यही नहीं आगे गुढ़ा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि- प्रदेश में सरकार और हमारी मिलीभगत और हमारे बिना प्रोटेक्शन के नहीं हो सकते पेपरलीक, कहीं ना कहीं तो सरकार के स्तर पर है लीकेज, इस मामले की जांच कहीं से भी हो, लेकिन एक बात साफ है कि हम पेपर करवाने में हो गए हैं फेल, और अगर हम जब पेपर नहीं करवा सकते, तो यह नहीं है सही, अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों में पेपर लीक होने से आ गया है निराशा का भाव,’ इसके साथ ही प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा को लेकर गुढा ने कहा कि- रंधावा अच्छे आदमी है, दिल से बोलते हैं, उनको सुनकर अच्छा लगा, जमीन से जुड़े आदमी हैं, शायद वो कुछ कर सकें

Leave a Reply