2023 के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से राजस्थान में तेजी होती सियासी बयानबाजी, इसी कड़ी में अब पूर्व राज्यसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर का सामने आया बड़ा बयान, माथुर ने कहा कि उनका दिया हुआ टिकट तो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नहीं काट सकते, बीते मंगलवार नागौर जिले के परबतसर विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे ओम माथुर, उसी दौरान सभा को संबोधित करते हुए माथुर ने कहा- वो जिसका टिकट एक बार फाइनल कर देंगे, उसका टिकट स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र भी नहीं काट सकते, चाहे लिस्ट दिल्ली से आए या जयपुर से वो जहां एक बार खूंटा गाड़ देते हैं उसके बाद उसे कोई भी नहीं हिला सकता, गहलोत सरकार के प्रति जनाक्रोश पैदा करने आए माथुर की खुले मंच से इस बयानबाजी के बाद प्रदेश भाजपा में पैदा ही हो गया ‘आक्रोश’, खुले मंच से माथुर के इस बड़े बयान के निकाले जा रहे हैं सियासी मायने, यही नहीं माथुर के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, जिसका सीधा असर पड़ रहा है पीएम मोदी और भाजपा की छवि पर भी, वर्तमान में केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं ओम माथुर, इससे पहले सोमवार को भी राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भी एक चर्चित बयान दिया था माथुर ने, कहा था- उन्हें लगता है कि पार्टी बड़ी है और हर किसी के मन में एक आकांक्षा रहती है लेकिन भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और पार्टी जो भी निर्णय करेगी हर कार्यकर्ता वही निर्णय मानकर चलेगा आगे