हाईकमान का फैसला होगा स्वीकार, मरते दम तक रहूंगा राहुल के साथ- फटकार के बाद बदले सिद्धू के तेवर!: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार, दिग्गजों की तरफ से सियासी बयानबाजी जारी, मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर शुक्रवार को अपने दिए बयान से पलटते नजर आये सिद्धू, मतदाताओं से अपील करते हुए सिद्धू ने कहा था- ‘इस बार सीएम आपको चुनना होगा, शीर्ष पर बैठे हुए लोग चाहते हैं कमजोर सीएम, जो उनकी धुन पर नाचे’, शुक्रवार को दिए बयान के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर आ रहे हैं बदले बदले नजर, मीडिया से बात करते हुए बोले सिद्धू- ‘पार्टी आलाकमान के फैसले को किया जाएगा स्वीकार, आलाकमान है बहुत समझदार, वह जो भी फैसला करेगा मैं उसे करूँगा स्वीकार, हाईकमान समझता है पंजाब की नस, मरते दम तक रहूंगा राहुल गांधी के साथ, ‘मैं चार दिनों के लिए थोड़े ना आया हूँ कांग्रेस में’, सिद्धू के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा, ‘कमजोर सीएम’ चुने जाने वाले बयान पर आलाकमान ने लगाई सिद्धू को फटकार, जिसके तुरंत बाद सिद्धू ने बदले अपने तेवर

फटकार के बाद बदले सिद्धू के तेवर!
फटकार के बाद बदले सिद्धू के तेवर!

Leave a Reply