कोरोना की तीसरी लहर की धीमी हुई रफ़्तार, 24 घंटे में मिले 1.27 लाख नए केस, 1059 की हुई मौत: देश में रविवार को कोरोना के 1.27 लाख नए मामले आए सामने, इस दौरान 2.30 लाख लोग हुए ठीक, जबकि 1059 लोगों की हुई मौत, पिछले दिन के मुकाबले एक्टिव केस की संख्या में करीब 21,422 की हुई कमी, देश में फिलहाल कुल एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या है 13.31 लाख, अब तक कुल केस 4.20 करोड़ के पहुंच गए हैं पार, देश का डेली पॉजिटिविटी रेट है 7.98%, तीसरी लहर आने के बाद देश में लगातार वीकली कोरोना केस में आ रही है गिरावट, वहीं राजस्थान में शुक्रवार को 5937 नए संक्रमित, 21 मरीजों की हुई मौत, जयपुर में मिले सर्वाधिक 942 संक्रमित

कोरोना की तीसरी लहर की धीमी हुई रफ़्तार
कोरोना की तीसरी लहर की धीमी हुई रफ़्तार

Leave a Reply