…जाम की वजह से होते हैं मुंबई में 3% तलाक- फडणवीस के बयान पर शिवसेना बोली- मामी का नया शोध: विधानसभा में नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के बयान पर सियासत तेज, फडणवीस ने एक कार्यक्रम में यह दावा किया- ‘मुंबई में होने वाले कुल तलाकों के 3 फीसदी तलाक ट्रैफिक जाम की वजह से हैं होते’, फडणवीस का तर्क था- ‘ट्रैफिक जाम में फंसने से लोग अपने परिवार को नहीं दे पाते समय’, कैंसर दिवस पर बीजेपी की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आई अमृता फडणवीस ने कहा- ‘आप यह भूल जाइए कि मैं देवेंद्र फडणवीस की हूं पत्नी, मैं एक आम नागरिक की हैसियत से करती हूं ट्वीट’ अमृता ने राज्य की महाविकास आघाडी सरकार पर भी लगाए कई आरोप, कहा- ‘राज्य की महाविकास आघाडी सरकार मनमाने तरीके से कर रही है काम’, अमृता फडणवीस के आरोपों का जवाब मुंबई की महापौर किशोरी पेडणेकर ने दिया, महापौर ने अपने जवाब में कहा- ‘हमने कभी दावा नहीं किया कि मुंबई की सड़कें हैं चिकनी, लेकिन जैसे ही हमें मिलती है जानकारी, सड़कों की करते हैं मरम्मत, ट्रैफिक जाम के कारण लोग तलाक ले रहें हैं यह बयान है गलत’, महापौर ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी फिलहाल मुंबई को बदनाम करने के लिए कर रही है प्रचार, इधर अमृता के बयान की शिवसेना ने उड़ाई खिल्ली, शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने कहा- ‘यह ‘मामी’ का है नया शोध, उनके लिए रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी में विशेष बौद्धिक शिविर का किया जाना चाहिए आयोजन’