गाजियाबाद के लोनी में ओवैसी की रैली को नहीं मिली परमिशन, प्रशासन ने 2 दिन पहले हुए हमला के हवाला: उत्तरप्रदेश चुनाव का रण, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को गाजियाबाद के लोनी में रैली की नहीं मिली परमिशन, शनिवार को ओवैसी 2 जगह करने वाले थे चुनाव प्रचार, प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक, ओवैसी की तीन जगहों पर थी जनसभाएं, दो दिन पहले ओवैसी पर हुए हमले का हवाला देते हुए प्रशासन ने नहीं दी रैली की परमिशन, गुरुवार शाम को मेरठ से लौटते समय ओवैसी पर दो युवकों ने कर दी थी फायरिंग, हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही Z कैटेगरी की सुरक्षा को भी ओवैसी ने कर दिया था मना, ओवैसी ने कहा था- ‘उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी और एक हथियार रखने की मिलनी चाहिए अनुमति, लेकिन सरकार की नहीं लेंगे सुरक्षा’

गाजियाबाद के लोनी में ओवैसी की रैली को नहीं मिली परमिशन
गाजियाबाद के लोनी में ओवैसी की रैली को नहीं मिली परमिशन

Leave a Reply