कांग्रेस अध्यक्ष के लिए थरूर-गहलोत के बीच मुकाबला लगभग तय! दीवाली से पहले मिलेगा नया मुख्यमंत्री?: कांग्रेस सांसद शशि थरूर की कार्यकारी अध्यक्षा सोनिया गांधी से हुई मुलाकात के बाद तस्वीर हुई लगभग पूरी साफ, थरूर लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव तो जाहिर है पहले से स्पष्ट ‘ना’ कर चुके राहुल गांधी किसी भी कीमत पर नहीं भरेंगे नामांकन, ऐसे में गांधी परिवार की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नामांकन भरना है तय, सूत्रों की मानें तो नवरात्रि के दौरान 26 से 28 तारीख के बीच में सीएम गहलोत भरेंगे नामांकन, 25 सितंबर को सीएम गहलोत की सोनिया गांधी से प्रस्तावित है मुलाकात, मुख्यमंत्री गहलोत भले ही नहीं संभालना चाहते हों कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान, लेकिन यह भी तय है कि सोनिया गांधी को न भी नहीं कह पाएंगे गहलोत, हाल ही में हुईं कई सभाओं में सीएम गहलोत खुद कह चुके हैं यह बात, आलाकमान उन्हें जो जिम्मेदारी देगा उसे वो निभाएंगे शिद्दत के साथ, ऐसे में अब हर किसी की निगाह टिकी प्रदेश के सत्ता और संगठन में होने वाले बदलाव पर, क्या दीवाली से पहले राजस्थान को मिलेगा नया मुख्यमंत्री?

img 20220920 114908
img 20220920 114908

Leave a Reply