संजय क्षोत्रिय को RPSC की कमान
Related
Previous article मैं SOG की करता हूं तारीफ, REET धांधली में कड़ी मेहनत कर 39 लोगों को पकड़ा- कटारिया: विधानसभा में REET पर ‘महाबहस’, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लगाए गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कटारिया ने कहा- ‘प्रदेश की गंभीर समस्या को हल करने का करना चाहिए प्रयत्न, खेत ही खा रही है बाड़ को, नियमों को ताक में रख प्राइवेट लोगों को क्यों दी गई जिम्मेदारी? पेपर लीक करने वाले के आरोपियों को सजा दिलवाने का करें काम, हो सकता है इसमें मेरे रिश्तेदार भी हो शामिल, अगर मैं भी पाया जाऊं दोषी तो करें कार्रवाई, लेकिन जनता के हित में ऐसे लोगों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई, रीट का पेपर लेकर जा रहे कंटेनर को भी नहीं दी थी पर्याप्त सुरक्षा, सुरक्षा के लिए सरकार को करने चाहिए थे बेहतर इंतजाम’, कटारिया ने निशाने पर रहे मंत्री सुभाष गर्ग, कटारिया ने कहा- ‘गर्ग ने लगाए थे REETपरीक्षा के लिए कॉर्डिनेटर, शिक्षा संकुल में स्ट्रॉन्ग रूम से कैसे हुआ पेपर कैसे? आरोपी मीणा को जिसको एसओजी ने पकड़ा उसे स्ट्रॉन्ग रूम की कैसे मिली चाबी? अब तक इस प्रकरण में 42कर्मचारियों को किया जा चुका है निलंबित, आखिर इस प्रकरण में कोई तो है सच्चाई, इस प्रकरण में मत कीजिए बीजेपी-कांग्रेस, प्रदेश के लाखों बच्चों के भविष्य का है सवाल, इन बच्चों के साथ करो न्याय’, पीसीसी चीफ डोटासरा पर कसा तंज- ‘आपके परिवार में 3 तो पहले ही बन गए RAS, अब 13 कहां से आ गए? इसकी लिस्ट तो जारी कर देते?’ पेपर लेकर जा रहे कंटेनर ड्राइवर की मौत को बताया संदिग्ध, कटारिया ने परीक्षा निरस्त करने के लिए गहलोत सरकार को दिया धन्यवाद, कटारिया आज फिर बोले- ‘SOG ने मेहनत कर पकड़ा 39 लोगों को, मैं SOG की करता हूं तारीफ’
Next article उत्तरप्रदेश की तर्ज पर REET के आरोपियों की संपत्ति की जानी चाहिए जब्त- सदन में जमकर बरसे राठौड़: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) मामले पर राज्य विधानसभा में चर्चा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथ, राठौड़ ने कहा- ‘सरकार ने रीट परीक्षा का खूब बजाया ढोल, तत्कालीन शिक्षा मंत्री डोटासरा ने तब कहा था कि रीट परीक्षा का सफल संचालन गिनीज बुक में होना चाहिए दर्ज, यह वाकई कहा था सही, कलाम कोचिंग सेंटर का कमाल भी है जबरदस्त, पूरी फैकल्टी के अंदर है सरकारी नुमाइंदे, कलाम कोचिंग सेंटर वाले अखबारों में देते हैं विज्ञापन, नौकरी की है गारंटी, 2020 में जो प्रथम श्रेणी व्याख्यता भर्ती हुई थी उसमें भी कलाम ने क्या किया था कमाल, यह 100 करोड़ से ज्यादा का था सौदा, ऐसे में अब असली चेहरे से हटना चाहिए नकाब, प्रिंस और कलाम कोचिंग के पास इतनी बिल्डिंग्स कहां से आ गई? सरकार ने 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी लगाने की कही थी बात, इसके अलावा बड़ा सवाल शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम में प्रश्न पत्र क्यों रखवाया गया? षड्यंत्र का आगाज हो गया था बहुत पहले, बहुत चालाकी से बुना गया ताना-बाना’, राठौड़ ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोगों को पर लगाए गंभीर आरोप, राठौड़ बोले- 300 लोगों के पास प्रश्न पत्र पहुंचाने का किया गया सौदा, ब्लैक लिस्टेड परीक्षा केंद्रों को रीट की परीक्षा में चीट करने के लिए किया गया शुरू, रीट परीक्षा रद्द करने से प्रदेश में आत्महत्या का सिलसिला रहेगा जारी, ऐसे में पैसे लौटाने की कर लो तैयारी, यूपी की तरह आरोपियों की करनी चाहिए संपत्ति जब्त’ राठौड़ ने रीट मामले की जांच सीबीआई से करवाने की दोहराई मांग