संजय क्षोत्रिय को RPSC की कमान, एक बार फिर IPS को सौंपी गई आयोग की साख सुधारने की जिम्मेदारी: राजस्थान लोक सेवा आयोग को मिला स्थाई अध्यक्ष, IPS संजय क्षोत्रिय को बनाया गया नया चेयरमैन, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी मंजूरी, कुछ दिन पहले बोर्ड मैंबर जसवंत राठी को दी गई थी आयोग के कार्यवाहक चेयरमैन की जिम्मेदारी, अब गहलोत सरकार ने क्षोत्रिय को बनाया चेयरमैन, 2002 बैच के IPS अफसर हैं क्षोत्रिय, अभी जयपुर रेंज आईजी हैं क्षोत्रिय, लंब समय तक सीएम सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं क्षोत्रिय, इससे पहले पूर्व DGP और IPS भूपेन्द्र यादव को दी गई थी RPSC की कमान, RAS इंटरव्यू में धांधली की खबरों के बीच फिर से IPS के पास होगी आयोग की साख बचाने की जिम्मेदारी, सियासी गलियारों में इससे पहले DG ACB बीएल सोनी का नाम चल रहा था रेस में आगे

संजय क्षोत्रिय को RPSC की कमान
संजय क्षोत्रिय को RPSC की कमान
Google search engine