मैं SOG की करता हूं तारीफ, REET धांधली में कड़ी मेहनत कर 39 लोगों को पकड़ा- कटारिया: विधानसभा में REET पर ‘महाबहस’, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लगाए गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कटारिया ने कहा- ‘प्रदेश की गंभीर समस्या को हल करने का करना चाहिए प्रयत्न, खेत ही खा रही है बाड़ को, नियमों को ताक में रख प्राइवेट लोगों को क्यों दी गई जिम्मेदारी? पेपर लीक करने वाले के आरोपियों को सजा दिलवाने का करें काम, हो सकता है इसमें मेरे रिश्तेदार भी हो शामिल, अगर मैं भी पाया जाऊं दोषी तो करें कार्रवाई, लेकिन जनता के हित में ऐसे लोगों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई, रीट का पेपर लेकर जा रहे कंटेनर को भी नहीं दी थी पर्याप्त सुरक्षा, सुरक्षा के लिए सरकार को करने चाहिए थे बेहतर इंतजाम’, कटारिया ने निशाने पर रहे मंत्री सुभाष गर्ग, कटारिया ने कहा- ‘गर्ग ने लगाए थे REETपरीक्षा के लिए कॉर्डिनेटर, शिक्षा संकुल में स्ट्रॉन्ग रूम से कैसे हुआ पेपर कैसे? आरोपी मीणा को जिसको एसओजी ने पकड़ा उसे स्ट्रॉन्ग रूम की कैसे मिली चाबी? अब तक इस प्रकरण में 42कर्मचारियों को किया जा चुका है निलंबित, आखिर इस प्रकरण में कोई तो है सच्चाई, इस प्रकरण में मत कीजिए बीजेपी-कांग्रेस, प्रदेश के लाखों बच्चों के भविष्य का है सवाल, इन बच्चों के साथ करो न्याय’, पीसीसी चीफ डोटासरा पर कसा तंज- ‘आपके परिवार में 3 तो पहले ही बन गए RAS, अब 13 कहां से आ गए? इसकी लिस्ट तो जारी कर देते?’ पेपर लेकर जा रहे कंटेनर ड्राइवर की मौत को बताया संदिग्ध, कटारिया ने परीक्षा निरस्त करने के लिए गहलोत सरकार को दिया धन्यवाद, कटारिया आज फिर बोले- ‘SOG ने मेहनत कर पकड़ा 39 लोगों को, मैं SOG की करता हूं तारीफ’

विधानसभा में REET पर 'महाबहस'
विधानसभा में REET पर 'महाबहस'
Google search engine