उत्तरप्रदेश की तर्ज पर REET के आरोपियों की संपत्ति की जानी चाहिए जब्त- सदन में जमकर बरसे राठौड़: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) मामले पर राज्य विधानसभा में चर्चा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को लिया आड़े हाथ, राठौड़ ने कहा- ‘सरकार ने रीट परीक्षा का खूब बजाया ढोल, तत्कालीन शिक्षा मंत्री डोटासरा ने तब कहा था कि रीट परीक्षा का सफल संचालन गिनीज बुक में होना चाहिए दर्ज, यह वाकई कहा था सही, कलाम कोचिंग सेंटर का कमाल भी है जबरदस्त, पूरी फैकल्टी के अंदर है सरकारी नुमाइंदे, कलाम कोचिंग सेंटर वाले अखबारों में देते हैं विज्ञापन, नौकरी की है गारंटी, 2020 में जो प्रथम श्रेणी व्याख्यता भर्ती हुई थी उसमें भी कलाम ने क्या किया था कमाल, यह 100 करोड़ से ज्यादा का था सौदा, ऐसे में अब असली चेहरे से हटना चाहिए नकाब, प्रिंस और कलाम कोचिंग के पास इतनी बिल्डिंग्स कहां से आ गई? सरकार ने 30 हजार से ज्यादा सीसीटीवी लगाने की कही थी बात, इसके अलावा बड़ा सवाल शिक्षा संकुल के स्ट्रॉन्ग रूम में प्रश्न पत्र क्यों रखवाया गया? षड्यंत्र का आगाज हो गया था बहुत पहले, बहुत चालाकी से बुना गया ताना-बाना’, राठौड़ ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोगों को पर लगाए गंभीर आरोप, राठौड़ बोले- 300 लोगों के पास प्रश्न पत्र पहुंचाने का किया गया सौदा, ब्लैक लिस्टेड परीक्षा केंद्रों को रीट की परीक्षा में चीट करने के लिए किया गया शुरू, रीट परीक्षा रद्द करने से प्रदेश में आत्महत्या का सिलसिला रहेगा जारी, ऐसे में पैसे लौटाने की कर लो तैयारी, यूपी की तरह आरोपियों की करनी चाहिए संपत्ति जब्त’ राठौड़ ने रीट मामले की जांच सीबीआई से करवाने की दोहराई मांग

सदन में जमकर बरसे राठौड़
सदन में जमकर बरसे राठौड़
Google search engine