खुले आम हिंदू वोट बांटने की बात करने वालों की राजनीति को दफनाने का मौका- SP-TMC पर मोदीवार

यूपी में दूसरे चरण की वोटिंग के बीच गरजे पीएम मोदी- 'इस बार उत्तर प्रदेश में 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी रंगों वाली होली', अखिलेश पर साधा निशाना- यूपी के हर शहर में माफियागंज के नाम से बसा देते एक मोहल्ला, हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही होता है अपना', योगी को फिर बताया 'उपयोगी'

पीएम का SP-TMC पर तंज
पीएम का SP-TMC पर तंज

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyelection. 5 राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर सियासी घमासान जारी है. उत्तरप्रदेश में जहां दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है तो वहीं उत्तराखंड और गोवा में प्रत्याशियों का भविष्य आज EVM में कैद हो जाएगा. उत्तप्रदेश विधानसभा चुनाव पर देश के साथ साथ विपक्षी दलों की निगाहें टिकी है. बीजेपी (BJP) सत्ता में वापसी को बेताब है तो वहीं विपक्षी दल सत्ता में आने की पुरजोर कोशिश में जुटे है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने कानपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से वोट डालने की अपील की, तो वहीं विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘इस बार उत्तर प्रदेश में रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी. 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे, धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी.’

कानपुर देहात के अकबरपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरआत करते हुए प्रदेश की जनता से कहा कि, ‘मैं सोच रहा था कि इतने दिनों से आप सब चुनाव अभियान में लगे हैं. लेकिन मैं देख रहा हूं कि आपकी ऊर्जा भी बढ़ रही है, उत्साह भी बढ़ रहा है. आज उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है. मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले वोटर से आग्रह करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करें.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा.

यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: पीएम मोदी ने खुद बोया था ‘बेअदबी’ की प्रथा का बीज, अब काट रहे हैं कांटेदार बबूल!

उत्तरप्रदेश में दूसरे फेज और गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग के बीच टीएमसी नेता की ओर से ‘हिंदू वोट बंटवारे’ को लेकर कही गई बात को आधार बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोदी TMC पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, ‘ममता बनर्जी की पार्टी उनके एक नेता जो गोवा में चुनाव पहली बार लड़ रहे हैं उनसे पूछा गया कि गोवा में आपकी पार्टी का कोई वजूद तो है नहीं, आप यहां चुनाव लड़ने क्यों आए हो? वो कहते है कि हमने तो इस पार्टी से इसलिए गठबंधन किया है, क्योंकि हम गोवा में हिंदू वोटों को बांटना चाहते हैं. आप देखिए क्या हिम्मत?. क्या यह सेक्युलरिज्म है क्या? आप खुलेआम कहें कि हिंदू वोट बांटना चाहते हैं, तो किसके वोट इकट्ठा करना चाहते हो? मैं गोवा के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह मौका है इस तरह की राजनीति को दफना देने का.’

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते.  याद करिए, पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था. आज यूपी के करोड़ों नागरिकों को मुफ्त राशन का डबल लाभ मिल रहा है. यही कारण है कि 100 साल के बाद इतने बड़े संकट में, दुनिया की इतनी बड़ी महामारी में भी गरीब का चूल्हा जलता रहा है.’

यह भी पढ़े: जब चायवाला PM बन सकता है तो सौ करोड़ का ठेका क्यों नहीं ले सकता?- उद्धव सरकार का BJP को जवाब

पीएम मोदी ने कहा कि, ‘यूपी में दूसरे चरण का जो ट्रेंड आया है, और पहले चरण की जो वोटिंग हुई है, उसने चार बातें बहुत साफ कर दी हैं. पहला- भाजपा की सरकार, योगी जी की सरकार फिर आ रही है, पूरे जोर-शोर से आ रही है. दूसरा- हर जाति के लोग, हर वर्ग के लोग बिना बंटे, गांव के लोग-शहर के लोग बिना बंटे, बिना किसी भ्रम में पड़े, एकजुट होकर अपने यूपी के तेज विकास के लिए वोट कर रहे हैं. तीसरा- हमारी माताओं-बहनों-बेटियों ने बीजेपी की जीत का झंडा खुद उठा लिया है. चौथा- मेरी मुस्लिम बहनें, चुपचाप, बिना किसी शोर-शराबे के, मन बनाकर मोदी को आशीर्वाद देने के लिए घर से निकल रही हैं. हमारी मुस्लिम महिलाएं-बहनें-बेटियां जानती हैं कि जो सुख-दुख में काम आता है, वही अपना होता है.’

विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आने वाली होली का जिक्र करते हुए पीएम मोदी कहा, ‘इस बार उत्तर प्रदेश में रंगो वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी. 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे, धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी. UP के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया और 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे. हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं. नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं. ये जो हर चुनाव में जिस साथी लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं. जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या? पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया. उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया.’

यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: क्या किसानों का हित और देश का हित है अलग-अलग, पीएम मोदी से हुई बड़ी चूक या….

पूर्ववर्ती सपा सरकार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘योगी जी सरकार की सख्ती से मनचलों, गुंडों, दबंगों, दंगाइयों में जो डर पैदा हुआ है, वो हमारी बहन-बेटियों के हौसलों को बुलंद करने में बहुत उपयोगी है. इसलिए यूपी की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी हैं. घोर परिवारवादियों ने किसानों और खासकर छोटे किसानों को हमेशा धोखा दिया है. छोटे किसानों की चिंता पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ भाजपा कर रही है. हमने छोटे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि शुरू की, उसके बैंक खाते में सीधे पैसा भेजना शुरू किया.

Leave a Reply