विफलता की खीझ में मुझे कोसकर सीएम युवाओं के साथ हुए अन्याय से नहीं मोड़ सकते मुंह- किरोड़ी मीणा: REET लेवल-2 परीक्षा की गई निरस्त, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, सीएम गहलोत ने भाजपा नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम गहलोत के आरोपों पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार- ‘दिल्ली में बैठे गांधी परिवार की सेवा में अपनी जिंदगी लगाने वाले अशोक गहलोत बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए एक परीक्षा तक का नहीं करवा सके सफल आयोजन, इस विफलता की खीझ में मुझे कोसकर वे युवाओं के साथ हुए अन्याय से नहीं मोड़ सकते मुंह, जरूरी है कि अपराधियों की हो पकड़’, सीएम गहलोत ने प्रेसवार्ता में कहा था- ‘पेपर लीक करने वालों में चल रहा है गैंगवार, भाजपा नेताओं को कैसे पता था कि कहां-कहां हुई है धांधली?’ राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने सबसे पहले बताया था कि बोर्ड अध्यक्ष जारौली और जयपुर के कोर्डिनेटर प्रदीप पाराशर ने मिलीभगत से आउट हुआ है रीट का पेपर

REET लेवल-2 परीक्षा की गई निरस्त
REET लेवल-2 परीक्षा की गई निरस्त

Leave a Reply