REET धांधली में मेरा या मेरे परिवार का नाम आता है तो उसी दिन ले लूंगा राजनीति से संन्यास- डोटासरा: REET लेवल-2 परीक्षा हुई निरस्त, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्त कर दी जानकारी, इसी प्रेसवार्ता में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने किया ऐलान- अगर REET पेपर लीक कोई भी तार जुड़ते हैं मेरे या मेरे परिवार के किसी सदस्य के तो राजनीति से लूंगा संन्यास, मेरे परिवार के 13 लोगों ने एग्जाम दिया एक भी पास नहीं हुआ, पेपर लीक पहला उदाहरण, सूचना मिली तो एसओजी को जांच दी, आप पूरी तह तक जाइये, कर्मचारी बर्खास्त किए गए, राजस्थान के युवा के आशीर्वाद से बनी है सरकार, भाजपा के दिल्ली के नेता बौखला गए, वसुंधरा राजे, पूनियां, और किरोड़ी मीणा एकला चालो रे ग्रुप एक्टिव होगए, वर्चस्व की लड़ाई में 25 लाख युवाओं का सपना तोड़ा, मेरे कहने पर सीएम ने एसओजी को फोन किया, भजन लाल की गिरफ्तारी के बाद तेजी से बढ़ी मामले की जांच, भाजपा के पास 3 साल में कोई मुद्दा नहीं, 25 सांसद एक पैसा नहीं ला पाए, डोटासरा कैसे बदनाम हो, सरकार कैसे बदनाम हो षड्यंत्र किया गया, 20 लाख लोगों के भविष्य के साथ मजाक किया, मोदी सरकार रोजगार देने में फैल, हमने रोजगार दिया, 62 हजार भर्तियां करेंगे, रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में नियम बना रहे हैं, सरकार को पता लगा तो बोर्ड अध्यक्ष को बर्खास्त किया’

...तो उसी दिन ले लूंगा राजनीति से संन्यास- डोटासरा
...तो उसी दिन ले लूंगा राजनीति से संन्यास- डोटासरा

Leave a Reply