REET लेवल-2 पेपर निरस्त, नए सिरे से अब 62 हजार पदों पर होगी भर्ती, जल्द तारीख करेंगे तय- गहलोत: मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत की अहम प्रेसवार्ता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला-REET लेवल-2 निरस्त, नई सिरे से होगी परीक्षा, 62 हजार होगी भर्ती, जल्द ही करेंगे तारीखों का ऐलान, तीन साल का काम रहा बेमिसाल, हाईकमान को कहना पड़ रहा है कि आप कर क्या रहे हो? तीन साल के बाद आमजन सरकार के कामकाज से खुश, कोरोना, शिक्षा स्वास्थ्य पानी, बिजली हर क्षेत्र में किया काम, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ, REET में 25 लाख से ज्यादा युवाओं ने भाग लिया, उनके लिए किया गया खास इंतजाम, हमने युवाओं को फ्री आने-जाने की व्यवस्था की, लोगों का भी मिला जोरदार सहयोग, परीक्षा के बाद पेपर लीक की खबर आई तो SOG को जांच सौंपी, पेपर लीक क्यों हो रहे है? क्यों गैंग बनाकर पेपर कर रहे हैं आउट? हालात जो बन रहे हैं वो चिंताजनक, केन्द्र सरकार के हाल में 3 पेपर आउट हुए, देश में बेरोजगारी की स्थिति चिंताजनक, कोरोना काल के बावजूद 1 लाख नौकरियां दीं, 90 हजार से ज्यादा पाइपलाइन में हैं, भाजपा ने जिस रूप में किया विरोध, भाजपा का रवैया ठीक नहीं, निंदा की जानी चाहिए, मुद्दा कोई भी उठाओ जिससे आमजन का फायदा हो, सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र करने की कोशिश, सरकार को पहले बताते कि हमारे पास खबर आई है कि पेपर लीक हो सकते हैं? आपके पास पहले खबर कहां से आई? SOG से कहूंगा आप इसकी भी जांच करो? आपको पहले से कैसे पता लगा कि कहां से क्या हो रहा है? आप किस गैंग से घिरे हुए हो? आप शिक्षा मंत्री से कहते, चीफ सैक्रेटरी से कहते, जनता ही माई-बाप, जनता में ये भावना है, SOG के आधार पर 300-350 लोगों को मिला होगा फायदा, गुलाबचंद कटारिया जी ने तो SOG के काम की तारीफ की, पार्टी के दबाव में नेता प्रतिपक्ष को बयान बदलना पड़ा, दिल्ली से एजेंडा आया तो कटारिया जी को बदलना पड़ा बयान, सोशल मीडिया पर ट्रोल आर्मी बैठा रखी है, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, शांति धारीवाल और बीडी कल्ला भी मौजूद

REET लेवल-2 पेपर निरस्त- मुख्यमंत्री
REET लेवल-2 पेपर निरस्त- मुख्यमंत्री
Google search engine