घर में घुसकर मारेंगे जहां से निकलेगा अफजल, सपा वाले जिन्ना के खानदान से- भाजपा सांसद के बिगड़े बोल: उत्तरप्रदेश में चढ़ा सियासी पारा, भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल- ‘ये सपा वाले हैं जिन्ना के खानदान से, ये लोग उन्हीं पर डालेंगे खाद और पानी, योगी सरकार में नहीं है कसाब और अफजल को जगह, देश में मोदी की है सरकार और यूपी में योगी हैं मुख्यमंत्री, इस सरकार का नारा है हर घर में घुस कर मारेंगे जिस घर से निकलेगा अफजल, अगर कलाम बनोगे तो हम तुम्हें सर पर बिठा लेंगे और अगर कसाब बनोगे तो काट डालेंगे’, भाजपा सांसद ने कहा- ‘राहुल गांधी खुद को समझते हैं राजकुमार, इसलिए मोदी को नहीं पचा पा रहे, कांग्रेस के युवराज ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी अच्छा व्यवहार नहीं किया और कैबिनेट में नोट फाड़ने का भी किया था काम’, सांसद ने ये भी कहा- ‘भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की बनाने वाली है सरकार’

...अगर कसाब बनोगे तो काट डालेंगे'
...अगर कसाब बनोगे तो काट डालेंगे'
Google search engine