REET जांच में लीपापोती से ना बेरोजगारों का और ना सरकार का होगा भला, करवाई जाए निष्पक्ष जांच- मैडम राजे: REET धांधली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का गहलोत सरकार पर हमला, ट्वीट कर कहा- REET घोटाले से पूरे प्रदेश की प्रतिष्ठा दांव पर लगाने वालों के ख़िलाफ़ कोई कारगर कार्रवाई नहीं करने व पूरे प्रकरण पर लीपापोती करने की सरकार की कोशिशें संदेह को और अधिक कर रही है गहरा, सिर्फ दिखावे की कार्रवाई से ना तो होगा बेरोजगारों का भला, ना प्रदेश का और ना ही स्वयं सरकार का, परीक्षा संस्थानों की पारदर्शिता संदेह से परे रखना है समय की मांग, सरकार संवेदनहीनता छोड़े और करवाए विस्तृत और निष्पक्ष जांच, परीक्षा संस्थानों की विश्वसनीयता को करे बहाल करे’, REET को लेकर मरुधरा की सियासत में आया हुआ है उबाल, सूत्रों की माने तो आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में लिया जा सकता है कोई कड़ा फैसला

संवेदनहीनता छोड़, परीक्षा संस्थानों की विश्वसनीयता को करें बहाल- मैडम राजे
संवेदनहीनता छोड़, परीक्षा संस्थानों की विश्वसनीयता को करें बहाल- मैडम राजे
Google search engine