Politalks.News/UttarPradeshAssemblyelection. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का घमासान अब चरम पर पहुंच चुका है. पहले चरण के मतदान के लिए 10 फरवरी को वोटिंग होगी. तो वहीं आज शाम 7 बजे प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसी कड़ी में सभी राजनीतिक दल अपने अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरे चरण के मतदान के तहत आने वाले विधानसभा क्षेत्र बिजनौर में चुनावी रैली को वर्चुअल संबोधित किया. इससे पहले पीएम मोदी खुद बिजनौर जाने वाले थे लेकिन ख़राब मौसम की वजह से उन्होंने सभा को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा तो सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने पीएम मोदी और बीजेपी की क्लास ली. जयंत चौधरी ने तो यहां तक कहा कि, बिजनौर में धूप खिल रही है लेकिन भाजपा का मौसम खराब है’
जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीखे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे बीजेपी के दिग्गज उत्तरप्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिजनौर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इससे पहले प्रधानमंत्री खुद बिजनौर पहुंच चुनावी रैली को संबोधित करने वाले थे लेकिन ख़राब मौसम के चलते इस रैली को वर्चुअल रैली में परिवर्तित कर दिया गया. वर्चुअल माध्यम से रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दुष्यंत कुमार की कविता के कुछ अंश कहते हुए कहा कि, ‘यहां तक आते-आते सूख जाती हैं कईं नदियां, मुझे मालूम हैं पानी कहां ठहरा हुआ होगा.’
इस दौरान पीएम मोदी ने बिजनौर की जनता से माफ़ी भी मांगी. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं सबसे पहले आप सबसे क्षमा चाहता हूं क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं. लेकिन मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया, और उसके कारण मुझे फिर एक बार VC से ही आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है.’ वर्चुअल माध्यम से चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था. इन लोगों को सामान्य मानव की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा. वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे.’
पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘देश और प्रदेश के विकास के लिए हमारा मंत्र है- सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इसलिए बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नहीं है. हमारी सरकार में जब मुफ्त राशन मिलता है तो किसी भी बिरादरी, किसी का समाज, कौन क्या है ये कुछ नहीं पूछा जाता है.’ गन्ना किसानों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘केंद्र सरकार और यूपी की भाजपा सरकार अपने किसान भाइयों के सम्मान और उनका अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले पांच साल में गन्ना किसानों को डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है. इतना तो पहले की दो सरकारों में मिलाकर नहीं किया गया है.’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘पहले की सरकारों में गन्ने की पर्ची से लेकर गन्ना बकाए के भुगतान तक हर जगह नकली समाजवादियों का ही बोलबाला था. किसान सम्मान निधि हो, छोटे किसानों की आर्थिक मदद हो या किसान भाइयों की फसल का बीमा हो, हमारी सरकार ने ये सब बैंक खातों में सीधा उपलब्ध कराया है, कोई बिचौलिया नहीं है. आज कुछ लोग चौधरी चरण सिंह जी की विरासत की दुहाई देकर आपको बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं.’ प्रदेश की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आप याद करिए, महिलाओं से, हमारी बहनों-बेटियों से छेड़छाड़ कितनी आम बात थी. हालात इतने खराब थे कि चैन लूटे जाने पर इस बात का शुक्र मनाया जाता था कि चलो जान तो बच गई. सीएम योगी की सरकार ने बेटियों को उस भय से मुक्त करके दिखाया है.’
पीएम मोदी ने कहा कि, ‘ये अपराधी मान रहे हैं कि किसी भी तरह पुरानी वाली माफियाराज वाली सरकार आ जाए. जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए थे वो उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदले और वो लौटकर आएं. ये अपराधी चाहते हैं कि लूट डकैती छिनैती का जो धंधा पाँच साल से ठप्प पड़ा है, यूपी की जनता से उसकी भरपाई करें. इनके गुर्गे भी पूरी ताकत लगाए हुये हैं. मैं आपसे कहना चाहता हूँ, इस खेल से सावधान रहिएगा. इस चुनाव में और कुछ नहीं देखना है, केवल कमल छाप देखना है, केवल भाजपा को देखना है. भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा हो.’
यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: नोटबंदी, जीएसटी, विनिवेश सहित अपनी उपलब्धियों पर वोट क्यों नहीं मांग रही भाजपा?
पीएम मोदी की बिजनौर में हुई वर्चुअल रैली को लेकर अब सोशल मीडिया पर कई यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ख़राब मौसम होने की वजह से पीएम मोदी की रैली को वर्चअल रैली में परिवर्तित किया गया था. अब बिजनौर के मौसम का जिक्र करते हुए ट्रोलर्स ने लिखा कि, ‘बिजनौर का मौसम तो पूरी तरह साफ़ है लेकिन चुनावी मौसम ठीक नहीं है शायद. यहाँ तो धूप खिली है हो सकता है भीड़ ना जुटी हो.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘पंजाब की तरह इस रैली में भी जनता नहीं पहुंची होगी इसी कारण ये रैली भी कर दी रद्द.’