यूपी चुनाव के लिए SP ने जारी की 24 प्रत्याशियों की सूची, सीएम योगी के सामने सभावती शुक्ला ठोकेगी ताल: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने जारी 24 प्रत्याशियों की एक और सूची, उत्तरप्रदेश के चुनावी रण में पहली बार अपनी किस्मत आजमा रहे उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने समाजवादी पार्टी ने उतरा अपना प्रत्याशी, सीएम योगी के सामने गोरखपुर शहर सीट से सभावती शुक्ला उतरेगी चुनावी मैदान में, दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला देगी सीएम योगी को चुनौती, वहीं पडोराना विधानसभा सीट से विक्रमा यादव को पार्टी ने दिया टिकट, विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आर के शर्मा, फाफामऊ से अंसार अहमद, मेहनौन से नंदिता शुक्ला, तरबगंज से रामभजन चौबे, मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम, संजय कुमार से गौरा, हर्रैया से त्रियम्बक पाठक, मेहंदावल से जयराम पांडेय, खलीलाबाद से अब्दुल कलाम, नौतनवा से कौशल सिंह, सिसंवा से सुशिल टेबरीवाल, पनियरा से कृष्णभान सिंह सैंथवार, रुद्रपुर से प्रदीप यादव, सगड़ी से एन एच पटेल, मुबारकपुर से अखिलेश यादव, मोहम्मदाबाद गोहना से बैजनाथ पासवान, बलिया नगर से नारद राय, मडियाहू से सुषमा पटेल, वाराणसी दक्षिण से किसान दीक्षित, सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल, छानवे से क्रीति कौल

सीएम योगी के सामने सभावती शुक्ला ठोकेगी ताल
सीएम योगी के सामने सभावती शुक्ला ठोकेगी ताल

Leave a Reply