REET में गड़बड़ी की जांच कर रही है SOG, सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं को दिलाएगी न्याय- गहलोत: पेपर लीक के आरोपों के बाद गहलोत सरकार ने REET लेवल-2 की निरस्त, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया ट्वीट- ‘मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कैबिनेट बैठक में REET लेवल-2 की परीक्षा को रद्द करने का किया है फैसला, लेवल-1 की प्रक्रिया जारी रहेगी पूर्ववत, अब दोनों लेवल मिलाकर कुल 62,000 पदों के लिए होगी भर्ती, युवा निश्चिंत रहें, प्रदेश सरकार उनके हित में पूरी तरह साथ है खड़ी, रीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही है SOG, हमारी सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं के साथ सुनिश्चित करेगी न्याय’, REET पेपर लीक मामले में SOG के खुलासे के बाद गहलोत सरकार ने लिया फैसला, विपक्ष गहलोत सरकार पर था हमलावर, सोशल मीडिया पर गहलोत सरकार के खिलाफ चलाया जा रहा था अभियान, ऐसे में विधानसभा सत्र से पहले गहलोत सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में REET लेवल-2 पेपर निरस्त करने का लिया फैसला

सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं को दिलाएगी न्याय- गहलोत
सरकार हर दोषी को सजा दिलाकर युवाओं को दिलाएगी न्याय- गहलोत

Leave a Reply