गिरोह से मिले होने का आरोप लगाकर CM ने उन लाखों बेरोजगारों को दी गाली, जो मेरे साथ खड़े थे- किरोड़ी: REET लेवल-2 परीक्षा की गई निरस्त, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, सीएम गहलोत ने भाजपा नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप, सीएम गहलोत के आरोपों पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का पलटवार- ‘जनता को भगवान मानने का मिथ्याचार करने वाले अशोक गहलोत जी ने जनता के साथ REET परीक्षा में जो अन्याय है किया, उसे पीढ़ियां रखेंगी याद, मुझ पर गिरोह से मिले होने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्रीजी ने उन लाखों बेरोजगारों को दी है गाली, जो अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने में रहे हैं मेरे सहयोगी, महाभारत के शांतिपर्व में है कि जैसे बिल में छुपे सर्प लोगों को हैं काटते, उसी प्रकार राज्य के शासक से छिपकर षडयंत्र-अपराध करने वाले मंत्री व कर्मचारी प्रजा को है निगल जाते, अत: शासक भीतरी आक्रमणकारियों से सावधान रहे व प्रजा का सत्याचरण से करे पोषण- यतो धर्मस्ततो जय:’

REET लेवल-2 परीक्षा की गई निरस्त
REET लेवल-2 परीक्षा की गई निरस्त

Leave a Reply