केवल REET लेवल-2 रद्द कर गहलोत कर रहे चहेते अफसरों व मंत्रियों को बचाने का प्रयास- बेनीवाल: REET पेपर लीक मामले को लेकर चहुंओर से घिरी गहलोत सरकार ने रद्द की लेवल 2 की परीक्षा, खुद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेसवार्ता कर दी यह जानकारी, सीएम गहलोत के इस फैसले पर अब विपक्ष ने साधा निशाना, नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर साधा सीएम गहलोत पर निशाना, लिखा- ‘जिनके पास रीट लेवल-2 का जिम्मा था उन्हीं के पास ही लेवल-1 का भी था जिम्मा, ऐसे में मुख्यमंत्री यह कैसे मान रहे है कि लेवल प्रथम के पेपर में नहीं हुई है कोई गड़बड़ी? मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केवल REET लेवल-2 रद्द करके अपने चहेते अफसरों व मंत्रियों को बचाने का कर रहे हैं प्रयास, साथ ही सीएम चाह रहे हैं CBI जांच से बचना भी, REET-2021 के पूरे मामले में हो सीबीआई जांच ताकि बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले सभी अपराधी आ सकें पकड़ में, इसके साथ ही REET लेवल-2 के साथ लेवल प्रथम की परीक्षा भी की जाए रद्द’

गहलोत कर रहे चहेते अफसरों व मंत्रियों को बचाने का प्रयास
गहलोत कर रहे चहेते अफसरों व मंत्रियों को बचाने का प्रयास

Leave a Reply