Politalks.News/UttarakhandAssemblyElection. देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand Assembly Election) में भले ही मौसम सर्द हो लेकिन चुनावी लहर के चलते प्रदेश में गर्माहट मौजूद है. देवभूमि में 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी चुनावी रणनीति के तहत प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में अपनी किस्मत आजमा रही AAM आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली मॉडल के तहत प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. सोमवार को अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रदेश की जनता से कई वादे किये. साथ ही सीएम केजरीवाल ने फ्री बिजली, रोजगार भत्ता और महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देने की घोषणा भी की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ‘उत्तराखंड में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा नासूर बन चुका है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने मिलकर प्रदेश की जनता को लूटा है. अब पांच साल जनता फिर इनमें किसी भी पार्टी को दे देगी तो कुछ बदलने वाला नहीं है.’
सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लिए 10 वादे किए. देवभूमि में एक पत्रकार वार्ता के दौरान केजरीवाल ने कहा कि, ‘दिल्ली की तरह अगर आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड में भी अगर मौका मिला तो यहां भी दिल्ली की तर्ज पर सभी काम करके दिखाएंगे.’ इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि, ‘हमने जो वादा किया है, वो काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है, इसके अलावा देश की कोई और पार्टी नहीं कर सकती. उत्तराखंड में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा नासूर है और पूर्ववर्ती दोनों सरकारों ने प्रदेश को लूटा है.’
यह भी पढ़े: लूट, डकैती का धंधा पड़ा है 5 साल से ठप्प, अपराधी चाहते हैं आ जाए माफियाराज वाली सरकार- PM मोदी
केजरीवाल ने कहा कि, ‘मैं प्रदेश की जनता से ये कहना चाहता हूँ कि,अब पांच साल जनता फिर इनमें किसी भी पार्टी को दे देगी तो कुछ बदलने वाला नहीं है. अगले चुनाव में यही मुद्दे और नारे होंगे. दिल्ली में आप पार्टी की सरकार ने सात साल में विकास किया है. स्कूल और अस्पताल बनाए ठीक वैसा ही काम हमे मौका मिलने पर उत्तराखंड में भी किया जाएगा. अगर हम 7 साल में स्कूल-अस्पताल ठीक कर सकते हैं तो क्या BJP-कांग्रेस 70 साल में इन्हें ठीक नहीं कर सकती थी? दोनों पार्टियां कहती हैं कि हमारे पास इनका स्टिंग है. अगर इनके पास स्टिंग है तो Action क्यों नहीं लेते, जेल क्यों नहीं भेजते?’ इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के घोषणापत्र के प्रमुख दस बिंदु भी प्रदेश की जनता के सामने रखे.
अरविंद केजरीवाल के 10 प्रमुख एजेंडे:-
- सरकार बनने पर भ्रष्टाचार को खत्म कर देंगे, दिल्ली में हमने 7 साल में यह खत्म करके दिखाया है.
- सरकार बनने पर उत्तराखंड में 24 घंटे और बिजली मुफ्त देंगे.
- सरकार बनने पर उत्तराखंड के बच्चों को देंगे रोजगार, रोजगार मिलने तक हर बेरोजगार को 5 हजार रुपये प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता देंगे.
- 18 साल से अधिक आयु की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने 1000 रूपये डाले जाएंगे.
- प्रदेश की स्कूलों की हालत को बदल कर विश्वस्तरीय बनाएंगे.
- दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में मोहल्ला क्लिनिक खोले जाएंगे.
- प्रदेश की सड़कों की दशा सुधारेंगे.
- बुजुर्गों को अयोध्या के दर्शन करवाएंगे, अजमेर शरीफ ले जाएंगे और करतारपुर साहिब ले जाएंगे.
- हिदुंओं की अंतरराष्ट्रीय अध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे.
- सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस के रिटायर जवानों को सरकारी नौकरी देंगे. साथ ही शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देंगे.