चीनी सेना बैठी है हिंदुस्तान की धरती पर और आप एक ‘नए धोखे’ से सेना को कर रहे हैं कमज़ोर- राहुल: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध जारी, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल कर रहे हैं इस योजना का विरोध, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं वायनाड सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की इस योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना, राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘चीन की सेना हमारे हिंदुस्तान की धरती पर बैठी है, प्रधानमंत्री जी, सच्ची देशभक्ति सेना को मज़बूत करने में है लेकिन आप एक ‘नए धोखे’ से सेना को कर रहे हैं कमज़ोर, देश के भविष्य को बचाने के इस आंदोलन में, हम हैं युवाओं के साथ, मैं फिर कह रहा हूं, आपको ‘अग्निपथ’ वापस लेना ही होगा’, इसके साथ ही आज कोंग्रेश के देशभर के विधायक एवं सांसद केंद्र की इस योजना के विरोध में कांग्रेस मुख्यालय पर हुए एकत्रित, कांग्रेस ने AICC में किया सत्याग्रह, इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को पार्टी के दिग्गज नेताओं ने किया संबोधित
RELATED ARTICLES