कांग्रेस के सत्याग्रह में शामिल हो विशेष विमान से वापस जयपुर लौटे सीएम गहलोत, होने लगी सियासी चर्चा: केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी, दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर आज देश भर के कांग्रेसी सांसदों एवं विधायकों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस के इस सत्याग्रह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सचिन पायलट सहित तमाम दिग्गज नेता रहे मौजूद, कांग्रेस के इस प्रदर्शन से पहले सीएम गहलोत ने AICC मुख्यालय से प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना, हालांकि कांग्रेस के सत्याग्रह के खत्म होने से पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विशेष विमान से पहुंचे जयपुर, ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चा की क्या कल सोनिया गांधी नहीं होंगी ED के सामने पेश? सूत्रों के अनुसार ED सोनिया गांधी को दे सकता है अगली तारीख, यही वजह है की सीएम गहलोत जयपुर पहुंच निपटा रहे हैं अपने काम काज