ठाकरे-पवार ने लगाई गृह विभाग को फटकार- आखिर कैसे बिना भनक लगे रातों रात विधायक हो गए शिफ्ट?: महारष्ट्र की सियासत में मचा घमासान नहीं ले रहा थमने का नाम, शिवसेना से बागी विधायक मंगलवार देर रात मुंबई से सूरत और बुधवार देर रात सूरत से गुवाहाटी हुए शिफ्ट, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में करीब 40 विधायक हैं गुवाहाटी के होटल में मौजूद, तो वहीं मुंबई से बाहर निकले विधायकों को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं NCP प्रमुख शरद पवार ने लगाई गृह विभाग को फटकार, दोनों दिग्गजों ने गृह विभाग से पुछा की आखिर कैसे बिना किसी पूर्व सूचना या जानकारी के रातों रात इतने विधायक मुंबई से दूसरे राज्य में हो गए शिफ्ट हो गए, जिसकी गृह विभाग को भनक तक नहीं लगी? सूत्रों के अनुसार NCP प्रमुख शरद पवार एवं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कर सकते हैं मुलाकात, हालांकि सीएम ठाकरे के कोरोना संक्रमित होने के कारण ये बैठक वर्चुअली भी हो सकती है संपन्न, फ़िलहाल कैबिनेट की बैठक में सीएम ठाकरे ने सभी बागी विधायकों को शाम को अपने आवास वर्षा पर होने वाली बैठक के लिए जारी किया है व्हिप, बैठक में ना शामिल होने वाले विधायकों पर शिवसेना लेगी एक्शन
RELATED ARTICLES