एकनाथ शिंदे ने भरत गोगावले को किया व्हिप नियुक्त, कहा- शिवसेना का जारी व्हिप है गैरकानूनी: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी खबर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार की तरफ से बागी विधायकों को जारी किये गए व्हिप को एकनाथ शिंदे ने बताया गैरकानूनी, बोले शिंदे- ‘शिवसेना का व्हिप नहीं है मान्य, गैरकानूनी तरीके से जारी किया गया है व्हिप,’ बता दें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कैबिनेट की बैठक के बाद सभी बागी नेताओं को शाम 5 बजे अपने सरकारी आवास वर्षा में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए जारी किया था व्हिप, साथ ही दी थी बागी विधायकों को चेतावनी- ‘शाम को होने वाली बैठक में अगर सभी विधायक नहीं हुए शामिल तो होगी अनुशाशनात्मक कार्रवाई, वहीं एकनाथ शिंदे ने भरत गोग्वाले को किया चीफ व्हिप नियुक्त, गोगावले शिंदे के साथ गुवाहाटी का होटल में हैं मौजूद
RELATED ARTICLES