नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सोनिया ने ED से मांगा समय, स्वास्थ्य का दिया हवाला, कल होना था पेश: देश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय से मांगा समय, सोनिया ने ED को अपने ख़राब स्वास्थ्य का दिया हवाला, ईडी ने सोनिया को 23 जून का दे रखा है समन, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘सोनिया गांधी को कोविड और फेफड़े में संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती होने के बाद चिकित्सकों ने अब घर पर आराम की दी है सलाह, ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष ने आज ईडी को पत्र लिखकर उनकी पेशी की तिथि को अगले कुछ हफ्तों के लिए बढ़ा दिया जाए जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ न हो जाएं’, बता दें कोरोना वायरस संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते 75 वर्षीय सोनिया गांधी को 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में कराया गया था भर्ती, हाल ही में 20 जून को उन्हें मिली थी अस्पताल से छुट्टी, डॉक्टरों ने सोनिया को घर पर आराम करने की दी है सलाह
RELATED ARTICLES