महाराष्ट्र में चल रहे राजनीति संकट के बीच बागी विधायकों ने राज्यपाल को भेजी चिट्ठी, शिंदे को दिया समर्थन: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, असम के गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को लिखा पत्र, इस पत्र में गुवाहाटी में जुटे सभी 34 विधायकों ने एकनाथ शिंदे को दिया अपना समर्थन, साथ ही बागी विधायकों ने शिंदे को बताया अपना नेता, वहीं यह चिट्ठी डिप्टी स्पीकर और विधानसभा सचिव को है भेजी गई, इससे पहले शिवसेना की तरफ से जारी किये गए व्हिप पर भी एकनाथ शिंदे ने उठाये थे सवाल और उसे बताया था गैरकानूनी, शिंदे ने भरत गोगावले को बनाया नया व्हिप, साथ ही कहा- ‘शिवसेना का व्हिप है गैरकानूनी, 55 विधायकों में से कैसे महज 16 विधायक ले सकते हैं फैसला, अजय चौधरी को विधायक दल का नेता चुनना गलत,’ सियासी गलियारों में चर्चा की अगर ऐसी ही स्थिति आगे भी बनी रही तो ये पूरा मामला जा सकता है कोर्ट में, फिलहाल शाम 5 बजे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र की जनता को करेंगे संबोधित