मेरे पद को छोड़ने के बाद मुझे खुशी तभी होगी जब एक शिवसैनिक बने मुख्यमंत्री- उद्धव ठाकरे

139637
139637

Politalks.News/MaharashtraPolitics/UddhavThackeray. महाराष्ट्र में मंगलवार से शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा बुधवार को भी जारी है. बीजेपी के बागी विधायक सूरत से गुवाहाटी में मौजूद हैं. वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों को साफ़ साफ़ कहा है कि ‘आपको जो कुछ भी कहना है आप यहां आकर मुझसे कहें.’ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेश की जनता और बागी विधायकों को संबोधित किया किया. इस दौरान सीएम ठाकरे ने कहा कि,

सियासी उथल पुथल के बीच शिवसेना सांसद एवं पार्टी के दिग्गज नेता संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, महाराष्ट्र में पत्रकारों से बात करते हुए बोले राउत- ‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी हैं और रहेंगे, फ्लॉर ऑफ द हाउस पर अगर मौका मिला तो हम करके दिखाएंगे बहुमत साबित, शिवसेना कमजोर नहीं है, शरद पवार ने उद्धव ठाकर के सामने नहीं रखा किसी तरह का कोई प्रस्ताव, किसी को भी भ्रमित करने की ना की जाए कोशिश,’ वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बागी विधायकों से कहा था दो टूक- ‘शिंदे महाराष्ट्र आएं और ले जाए मुख्यमंत्री पद से मेरा इस्तीफा, अगर एक शिवसैनिक बनेगा मुख्यमंत्री तो मुझे होगी खुशी,’ वहीं सूत्रों के अनुसार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के साथ चार और शिवसेना विधायक पहुंचे गुवाहाटी, अगर ये सच है तो फिर अल्पमत में है महाविकास अघाड़ी सरकार

सीएम ठाकर ने अपने संबोधन में कहा-

  • अगर आप मुझे नहीं देखना चाहते थे मुख्यमंत्री पद पर तो इसके लिए सूरत जाने की क्या थी जरुरत, एक बार मुझे सामने से बोलते हम नहीं देखना चाहते आपको मुख्यमंत्री पद पर मैं उसी समय दे देता इस्तीफा,
  • अभी भी मैं इस्तीफा देने को हूं तैयार लेकिन मेरे सामने आकर आपको बोलनी होगी ये बात, मुख्यमंत्री के साथ मैं शिवसेना प्रमुख पद भी छोड़ने को हूं तैयार,
  • जब NCP और कांग्रेस मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है और मेरी ही पार्टी के लोग ऐसा नहीं चाहते तो ये है मेरे लिए दुःख की बात’
  • ‘ये आज भी है वही शिवसेना, जो ये कहते हैं कि बदल गई है शिवसेना तो वे ये भी जान लें कि 2014 के बाद बनी शिवसेना की सरकार और वे बने हैं मंत्री, मेरे पद को छोड़ने के बाद मुझे खुशी तभी होगी जब एक शिवसैनिक बने मुख्यमंत्री
  • एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र आएं और जो भी कहना है आकर मुंह पर कहे
  • मुझे लेकर हो रही थी कई तरह की बातें, मेरा ऑपरेशन हुआ तब भी कई बाते हुई, हिंदुत्व और शिवसेना एक दूसरे से जुड़े हैं
  • शिवसेना और हिंदुत्व हैं एक सिक्के के दो पहलु
  • जनता की मदद से मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया, कोरोना के समय देश के प्रमुख 5 मुख्यमंत्रियों में मुझे शामिल किया गया
  • हमारे हिंदुत्व में नहीं आया है कोई बदलाव, हम हिंदुत्व के रास्ते से नहीं भटके हैं
  • मुझे मालूम है की शिवसेना के कुछ विधायक गायब हैं, लेकिन ये है बालासाहेब वाले शिवसेना
  • मैंने शिवसेना प्रमुख को दिया हर वचन पूरा किया, क्योंकि मैं कोई जिम्मेदारी लेता हूं तो उसे पूरी करता हूं
  • मुझे मुख्यमंत्री बनाने में शरद पवार का बहुत बड़ा हाथ है, सोनिया गांधी ने भी मुझपर भरोसा जताया
  • बागी विधायकों में से एक विधायक आकर मुझसे कह दे की मैं मुख्यमंत्री ना रहूं तो अभी दे दूंगा इस्तीफा- उद्धव ठाकरे
  • 2019 में जब तीनों दल एक साथ आए तो शरद पवार ने मुझसे कहा कि मुझे सीएम पद की जिम्मेदारी लेनी है, मुझे पहले का अनुभव भी नहीं था, लेकिन मैंने जिम्मेदारी ली, शरद पवार और सोनिया गांधी ने मेरी बहुत मदद की, उन्होंने मुझ पर अपना विश्वास बनाए रखा

Leave a Reply