breaking news
breaking news

दलित के ऊपर पेशाब करने और उससे जूते चटवाने का मामला निकला झूठा, जयपुर में एक दलित ने कांग्रेस विधायक और डीएसपी पर लगाए थे गंभीर आरोप, दर्ज केस के मुताबिक विधायक और डीएसपी ने उसके साथ की थी मारपीट, एफआईआर में जमवारामगढ़ के कांग्रेस विधायक गोपाल मीणा और डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज को बनाया गया थाआरोपी, वहीं डीएसपी ने उसके ऊपर किया था पेशाब, हालांकि विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से कर दिया था खारिज, वही इसे लेकर अब राजस्थान पुलिस ने किया है बड़ा दावा, मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में अपहरण कर पीटने, पेशाब करने व जूते चटवाने के मामले को पुलिस ने बताया है निराधार, राजस्थान सरकार की ओर से इस बाबत प्रेस नोट जारी कर इसे कर दिया गया है स्पष्ट, जांच के अनुसार यह मामला सेवनिवृत्ता पुलिस अधिकारी नवदीप सिंह की शह पर करवाया गया है दर्ज, मुकदमा प्रारंभिक जांच में पाया गया है झूठा, यह मामला बताया जा रहा है एक जमीन विवाद से जुड़ा, इस मुकदमे में विधायक गोपाल मीना का नाम होने के कारण जांच दी गई थी सीआईडी सीबी को

Leave a Reply