राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का विधानसभा चुनाव टिकट वितरण को लेकर बडा बयान, पत्रकारों से बातचीत में कहा- कांग्रेस जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को देगी विधानसभा चुनाव का टिकट, हम उनके साथ नहीं है जो देश का करोड़ों रुपया लेकर भाग जाएंगे, हम उनके साथ हैं जो देश में मेहनतकश आदमी है, सितंबर के आखिर या अक्टूबर के पहले सप्ताह में आएगी कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, कांग्रेस जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवार को देगी टिकट, टिकट को लेकर फैसला भी होगा सर्वसम्मति से, पार्टी के लॉयल होना भी उम्मीदवार के लिए होगा पहला क्राइटेरिया, कांग्रेस में हमेशा देखा जाता है लॉयल्टी को, जो जीतने वाला उम्मीदवार होगा उसे दिया जायेगा टिकट, टिकट देने से पहले दावेदार का जमीनी रिपोर्ट किया जायेगा तैयार, कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी चुनाव, रंधावा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा- भाजपा ईडी और सीबीआई का डाल रही है दबाव, राजस्थान में कोई नहीं डरता, ना हम अंग्रेजों से डरे ना ईडी से डरेंगे, राजस्थान का कांग्रेस का पदाधिकारी उनके दबाव से डरने वाला नहीं, हम एकजुट होकर देंगे इनका जवाब, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी पर की जा रही ईडी की कार्रवाई, हम न ईडी से डरेंगे और न भाजपा से, सरकार की योजनाओं को लेकर हम जायेंगे जनता के बीच, राजस्थान एकमात्र राज्य जहां 500 रूपये में दिया जा रहा सिलेंडर, इंदिरा गांधी के नारे को हम कर रहे हैं इम्प्लीमेंट