पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने हनुमान बेनीवाल पर साधा निशाना, पत्रकारों से बातचीत में कहा- राजस्थान में थर्ड फ्रंट का नहीं है कोई लेना देना, जिस तरीके से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल समाज को बांटने का कर रहे है काम, युवाओं को भटकाने का कर रहे है काम, इस बात को सोचना पड़ेगा, आरएलपी और हनुमान बेनीवाल किसानों के है नेता, गांव ढाणी से आते हैं, उनको बदलनी पड़ेगी अपनी सोच, प्रदेश के युवाओं को आज सबसे बड़ी जरूरत है रोजगार की, हमने युवाओं को रोजगार देने का किया है काम, हमने रोजगार मेरे लगाकर युवाओं को दिया है रोजगार, प्रदेश के युवाओं को सही रास्ते पर लेकर आना और प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने की है जरूरत, वहीं चुनाव लड़ने के सवाल पर डूडी ने कहा- पार्टी जैसे दिशा निर्देश देगी, वो उस दिशा निर्देश के हिसाब से करेंगे काम, अगर पार्टी कहेगी कि आपको चुनाव नहीं लड़ना है, ये काम करना है तो मैं वह काम करूंगा, पार्टी कहेगी तो चुनाव लड़ लूंगा