सीएम सलाहकार और मंत्री के निशाने पर नौकरशाही, राजकुमार बोले- अफसर नहीं कार्यकर्ता बनाते हैं सरकार: जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रदेश कांग्रेस का अधिवेशन, सीएम गहलोत ने कांग्रेस नेताओं से लिए बजट को लेकर सुझाव, एक दिन के अधिवेशन के मैन ऑफ दी मैच रहे सीएम सलाहकार राजकुमार शर्मा, अपने दमदार भाषण से राजकुमार लूट ले गए ‘महफिल’, विधायक राजकुमार शर्मा के निशाने पर रही नौकरशाही, कहा- अफसरों से नहीं बनती है सरकार, कार्यकर्ताओं से बनती है सरकार, कार्यकर्ता ही बनाते हैं सरकार, अधिकारी नहीं बना सकते सरकार, हमें सुननी चाहिए कार्यकर्ताओं की बात’, अपने भाषण में राजकुमार शर्मा ने सुनाया किस्सा- ‘मैने पार्टी जिला अध्यक्ष को कार्यकर्ताओं के साथ भेजा कलेक्टर के पास, कलेक्टर ने कहा- अध्यक्ष जी आप अपना काम करा लो, मैं तो जा रहा हूं मंत्रीजी के पास, इस तरह नौकरशाही हो रही है हावी, कार्यकर्ताओं की नहीं हो रही है सुनवाई’, वहीं गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने दी सलाह- ‘अफसरों को चुनाव के वक्त नहीं देनी चाहिए टिकट, जिंदगीभर नौकरी करते हैं और फिर टिकट ले जाते हैं’, मेघवाल ने नौकरशाहों को दी जा रही राजनीतिक नियुक्तियों पर भी उठाए सवाल

राजकुमार बोले- अफसर नहीं कार्यकर्ता बनाते हैं सरकार
राजकुमार बोले- अफसर नहीं कार्यकर्ता बनाते हैं सरकार
Google search engine

Leave a Reply