गाय से रेप के आरोपियों को दी जाए फांसी, कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति ने बढ़ाए अपराध- आहूजा: अलवर के तिजारा में गाय के साथ दुष्कर्म का मामला, पूर्व विधायक और फायरब्रांड नेता ज्ञानदेव आहूजा ने की मांग- ‘गाय के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को दी जाए फांसी की सजा, अलवर से लगते मेवात की वजह से जिले में बढ़ रहे हैं अपराध, अलवर में लगातार बढ़ रहे हैं दुष्कर्म के मामले, मेवात गैंग इतना सक्रिय हो गया है कि इसमें साइबर अपराध से लेकर टटलूबाजी हो या फिर अवैध खनन सब में विशेष समुदाय से जुड़े लोग ही है सक्रिय, कांग्रेस सरकार और पुलिस इन पर नहीं लगा पा रही है अंकुश, इसका मुख्य कारण ये भी है कि कांग्रेस वोटों की खातिर करती है तुष्टिकरण की राजनीति’, तिजारा के शेखपुर पुलिस चौकी के चुहड़पुर गांव में विशेष समुदाय के कुछ युवकों ने गाय से किया था दुष्कर्म, सिरफिरे युवकों ने वीडियो बनाकर कर दिया था वायरल, वारदात के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश जताते हुए तिजारा कस्बा कराया था बन्द, पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित सभी आरोपियों को कर लिया है गिरफ्तार