केंद्र में है BJP सरकार, तो वो क्यों कुछ नहीं करती- भागवत के नशीले प्रदार्थ वाले बयान पर राउत का तंज: RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा नशीले प्रदार्थों को लेकर दिए गए बयान पर बयानबाजी हुई शुरू, शिवसेना सांसद एवं दिग्गज नेता संजय राउत ने भागवत के बयान पर कसा तंज, कहा- अगर मोहन भागवत कुछ कह रहे हैं तो इसका महत्व है, लेकिन अगर देश के खिलाफ नशीले पदार्थों के पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है तो सरकार का नेतृत्व कौन कर रहा है? पीएम ने कहा था कि आतंकवादियों, ड्रग माफिया को पैसा नोटबंदी से बंद हो जाएगा, लेकिन क्या ऐसा हुआ है’, दशहरे के मौके पर RSS प्रमुख ने दिया था बयान- ‘नशे के कारोबार से आने वाले पैसे का इस्तेमाल किया जाता है राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में, सीमा पार के देश उन्हें दे रहे हैं प्रोत्साहन, देश में बढ़ रही हैं आतंकवादी गतिविधियां’
RELATED ARTICLES