भाजपा सरकार को है घमंड और अहंकार में बात करने की आदत, केंद्र के खिलाफ जमकर लड़ना होगा-पायलट: कांग्रेस पार्टी के महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत जयपुर में हुआ प्रदर्शन, राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने सिविल लाइन्स फाटक पर किया प्रदर्शन, सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट भी हुए धरना प्रदर्शन में शामिल, कहा- ‘पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के जो दाम बढ़े हैं, जिनमें डाला गया है अधिकांश सेस, इस केंद्र की भाजपा सरकार को घमंड और अहंकार में बात करने की है आदत, केंद्र सरकार की आर्थिक नीति कर रही है देश को खोखला, आज देश की संपत्तियो को बेचकर सीमित लोगों तक पहुंचाया जा रहा है पैसा, कोरोना में सभी देशों ने सीधा लोगों को पैसे दिए लेकिन यहा की केंद्र सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे की जनता तक पहुंच सके मदद, 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा वितमंत्री के द्वारा की गई लेकिन वो पैसा कहा गया उसका नहीं है कोई अता पता, केंद्र की यह पहली सरकार है जिसने सुप्रीम कोर्ट के जजो को राजनीतिक नियुक्तियां दी है, इस सरकार से लड़ना होगा, हम सब को मिलकर कांग्रेस की मेंबरशिप में लानी होगी गति’

पायलट का केंद्र पर जोरदार निशाना
पायलट का केंद्र पर जोरदार निशाना

Leave a Reply