कांग्रेस का महंगाई मुक्त भारत अभियान जारी, गहलोत-पायलट गुट ने एक मंच से साधा केंद्र पर निशाना: देशभर में लगातार बढ़ती जा रही कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का महंगाई मुक्त भारत अभियान जारी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर किया धरना प्रदर्शन, इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता हुए प्रदर्शन में हुए शामिल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी होने वाले थे पार्टी के इस कार्यक्रम में शामिल, लेकिन कारणवश मुख्यमंत्री नहीं हो पाए प्रदर्शन में शामिल, जबकि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा थे मंच पर मौजूद, ऐसे में लगाए जा रहे है थे कयास की गहलोत, पायलट और डोटासरा एक बार फिर एक मंच पर दिखेंगे एक साथ, लेकिन नहीं हो पाया ऐसा, मंच से गहलोत-पायलट गुट ने खोला केंद्र के खिलाफ मोर्चा, कहा- ‘भाजपा सरकार को है घमंड और अहंकार में बात करने की आदत, सरकार की आर्थिक नीति कर रही है देश को खोखला,’ प्रदर्शन की समाप्ति के बाद कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सचिन पायलट ने गोविंद सिंह डोटासरा की थपथपाई पीठ

कांग्रेस का महंगाई मुक्त भारत अभियान जारी
कांग्रेस का महंगाई मुक्त भारत अभियान जारी

Leave a Reply