महाराष्ट्र में शुरू हुआ बदलापुर, धोखाधड़ी मामले में किरीट के खिलाफ FIR दर्ज, अब जाना होगा जेल- राउत: महराष्ट्र में चल रही सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई के बाद गरमाई सियासत, शिवसेना नेता संजय राउत पर हुई ED की कार्रवाई के बाद तेज हुई बदलापुर की राजनीति, संजय राउत ने लगाया था बीजेपी नेट किरीट सोमैया पर INC विक्रांत के नाम पर धोखधड़ी का लगाया था आरोप, जिसके बाद पूर्व सैनिक बबन भोसले ने राउत से मुलाकात कर किरीट सोमिया और उनके बेटे के खिलाफ दर्ज कराई FIR, ट्रॉम्बे पुलिस थाने में IPC की धारा 420, 406, 34 के तहत दर्ज हुआ केस, किरीट सोमैया और उनके पुत्र पर INS विक्रांत को बचाने के नाम पर लोगों का भरोसा जीतकर चंदा इकट्ठा करने और उस पैसे का खुद इस्तेमाल करने का लगा है आरोप, सोमैया पर दर्ज हुई FIR को लेकर ट्वीट कर बोले संजय राउत- INS विक्रांत के नाम पर करोड़ों रुपये जमाकर देश व जनता को ठगने वाले सोमैया बाप-बेटे को जाना होगा जेल, किरीट सोमैया महाराष्ट्रद्रोही तो है ही,अब देशद्रोही भी हो गए हैं साबित, लोगों को अब चुप नहीं रहना चाहिए, राष्ट्रीय भावना की कालाबाजारी करने वाली BJP से मांगना चाहिए जवाब

महाराष्ट्र में शुरू हुआ बदलापुर
महाराष्ट्र में शुरू हुआ बदलापुर

Leave a Reply