सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बुल्डोजर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान देना पड़ा भारी!: गुरुवार को बरेली विकास प्राधिकरण का बड़ा एक्शन, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर समाजवादी पार्टी विधायक शहजिल इस्लाम पर गिरी गाज, बरेली विकास प्राधिकरण ने सपा विधायक के सीबीगंज पेट्रोल पंप पर चलाया बुलडोजर, बीडीए ने बिना नक्शा पास कराये पेट्रोल पंप बनाने का दिया हवाला, इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फाॅर्स रही तैनात, दो अप्रैल को एक कार्यक्रम के दौरान भोजीपुरा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था- ‘पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में हम लोगों से किया था गलत व्यवहार, तब हमारी संख्‍या थी कम लेकिन, इस बार है मजबूत विपक्ष, उनकी आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूकों से गोली चलेगी,’ अब सियासी गलियारों में चर्चा कि सपा विधायक इस बयान को आधार में रखते हुए इस्लाम के पेट्रोल पंप पर हुई है कार्रवाई

सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बुल्डोजर
सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बुल्डोजर

Leave a Reply