विधायकों की खरीद फरोख्त का सबसे बड़ा खुलासा, कांग्रेस ने की गजेंद्र सिंह शेखावत से इस्तीफे की मांग

आपा न 8-10 दिन 10-15 अठै ही रहणो है, राज तो रह कौन सकै बाड़ा में 10-15 दिन तक, ज्यूंई छोड़ दी लोग आपा कनै आ जासी, हमारे दिल्ली में बैठे साथी पैसा ले चुके हैं, चेतन डूडी भी आएगा बलवान पूनियां भी आएगा और भी कई आ जाएंगे- ऑडियो में

Gajendra Singh Shekhawat And Sachin Pilot Audio Viral News 1769362991 Xs
Gajendra Singh Shekhawat And Sachin Pilot Audio Viral News 1769362991 Xs

Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में पिछले सप्ताह भर से चल रहे सियासी घमासान के बीच बुधवार को विधायकाें की खरीद-फराेख्त का आराेप लगाने और इसके सबूत हाेने के सीएम अशोक गहलाेत के दावे के एक दिन बाद गुरुवार को सीएम के OSD लोकेश शर्मा ने 3 ऑडियाे क्लिप जारी कर प्रदेश की राजनीति में बड़ा धमाका कर दिया. दावा किया जा रहा है कि इनमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, सचिन पायलट गुट के विधायक भंवरलाल शर्मा, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह तथा जयपुर निवासी दलाल संजय जैन साैदेबाजी कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं वायरल ऑडियो में किसने क्या कहा: – (ऑडियो सुनने के लिए पॉलिटॉक्स के यूट्यूब चैनल पर क्लिक करें, या नीचे 👇 ऑडियो पर क्लिक करें)

पहला ऑडियाे
हमारे दिल्ली में बैठे साथी पैसा ले चुके, क्या चांदना का फोन वापस नहीं आया

पहला व्यक्ति- हैलो…जी भाई… हमारे साथी जो दिल्ली में बैठे हैं वो पैसा ले चुके हैं..पहली किस्त पहुंच चुकी है श्रीनगर….
दूसरा व्यक्ति- ठीक है..
पहला- सो वेन विल सी यू टूमारो?
दूसरा- या, आई विल सी यू अर्ली मॉर्निंग बाई एट… मैं आपको मिलता हूं दिल्ली में, आप कितने बजे उठ जाते हैं?
दूसरा- ठीक है
पहला- वाट आई एम सेइंग इज वी नाऊ मूविंग लीगली
दूसरा- बस ठीक है, आपका एक्शन तो डिसाइड हो गया ना
पहला- कैसे?
दूसरा- व्हाट लाइन यू आर टेकिंग
पहला- या, आईएम टेकिंग देयर लाइन
दूसरा- या यू आर स्टिकिंग विद दम, राइट
पहला- या
दूसरा- चांदना का फोन नहीं आया वापस
पहला- नहीं आया
दूसरा- चलो ठीक है..थैंक्यू…खम्मा घणी
(सरकार का दावा है इसमें पहले व्यक्ति
विश्वेंद्र सिंह और दूसरे गजेंद्र सिंह हैं)

दूसरा ऑडियो

सचिन जी की तरफ से वह लिस्ट नहीं आएगी, चेतन डूडी और बलवान पूनिया के लिए भी प्रयास कर लो

पहला व्यक्ति- हैलो
दलाल संजय जैन- ठीक है साब बढ़िया हुयो, सारी बात खुल गई अब कोई शंका कौनी?
पहला व्यक्ति- सरकार तो रेणी कौनी, बर्खास्त करनी पड़सी
दलाल- मैं वीनै कह दियो मेरे जिम्मे है आपरी व गिरधारीजी की… अर साब ने कह दियाे कि सचिन जी की तरफ सूं वा लिस्ट कोनी आवै..
पहला व्यक्ति- कोनी आव… वा अमाउंट री बात होगी नि
दलाल- हां थाने काल कह दियो वा बात एकदम सही है
पहला व्यक्ति- ठीक है…
दलाल- थारी वरिष्ठता को पूरो ख्याल है…बस अब चेतन डूडी और बलवान पूनियां रो प्रयास और कर ल्यो
पहला व्यक्ति- चेतन डूडी भी आसी, बलवान पूनियां भी आसी, हो सक है वा रिछपालजी वालो बेटो भी आ जाव
दलाल- बोहोत ही बढ़िया हो जाव फेर तो
पहला व्यक्ति- आपणी संख्या अधिक करवा में लाग रियां हैं आपां
(सरकार का दावा- पहले व्यक्ति भंवरलाल हैं। बनीपार्क निवासी दलाल संजय जैन से एसओजी पूछताछ कर रही है, शुक्रवार को भी होगी।)

तीसरा ऑडियो

मैंने साब को बता दिया कि दो लोग हैजिटेशन कर रहे हैं, आपसे बात जारी है

दलाल- अकेलाई हो नी
पहला व्यक्ति- हां
दलाल- दो दिना मैं संख्या पूरी हो जाव नि वा तीस
पहला व्यक्ति- हां
दलाल-संख्या पूरी होगी कि दो तीन दिना मैं हो जासी
पहला व्यक्ति-होवा वाली है
दलाल- टाइम इत्ताे लाग कोनी
पहला व्यक्ति- हां, म्हारी भी बात होरी है वठे
दलाल- मैं साब न बता दियो कि दो जन है जो हैजिटेशन कर रहे हैं, उनकी डायरेक्ट आपसे बात है
पहला व्यक्ति- हां
दलाल- उनकी डायरेक्ट आपसे बात है और वो जो डिटेल देंगे वहां काम तुरंत प्रभाव से होणा चाहिए। बोले वो तो संजय भाई आपको बता दिया कहीं भी कोई दिक्कत नहीं है…तुरंत काम होगा।
पहला व्यक्ति- नई अंइयां है..
दलाल- तो एक तो आपने जाणकारी दे दूं कि आपणी बात पूरी हो रखी है……

पहला व्यक्ति- हां दलाल- सचिनजी लिस्ट देव नी तो थे वाऊं कह दिज्यो की मेरी बात हो रखी है मेरा नाम मत देना

पहला व्यक्ति- हां, कह दे श्यूं

दलाल- और एक थारो गिरधारी जी रो

पहला व्यक्ति- अयां है कि अगर दिन में संभव होवे तो एक गजेंद्र जी सूं बात और करवा दो

दलाल- अभी करवा दूं

पहला व्यक्ति-हां अभी करवा दो

दलाल- एक, थाण जाणकारी दे दूं कि गिरधारी जी कह रया कि एक दिन खातर गांव जा श्यां, मैं कयो अबार किमि कौन जाणा पूरा पांच सात दिन

पहला व्यक्ति- ना अबार तो दो-तीन दिन कौन जाणों दलाल- अभी आप चल्लू रखो मैं बात कराऊं..(दूसरे व्यक्ति से बात करवाने की बात कह रहे हैं)

दूसरा व्यक्ति- हैलो, गजेंद्र सिंह अर्ज कर हूं हुकुम
पहला व्यक्ति- मैं बियां उम्र मैं बड़ों हूं तो आशिर्वाद तो दूं
दूसरा व्यक्ति- बिल्कुल हुकुम
पहला व्यक्ति- विजयी भव, विजयी भव
दूसरा व्यक्ति- आपका आशिर्वाद सूं विजयी हो श्यां बिल्कुल
पहला व्यक्ति- एक तो दिन में संख्या पूरी हो ज्यासी
दूसरा व्यक्ति- बस, बस अब तो संख्या पूरी हुई तो बांका गोड़ा झुक जासी, अब तो कांई है मैं काल संजय जी न भी बात करी
पहला व्यक्ति- हां
दूसरा व्यक्ति- अब तो आपा न 8-10 दिन 10-15 अठै ही रहणो है, राज तो रह कौन सकै बाड़ा में 10-15 दिन तक, ज्यूंई छोड़ दी लोग आपा कनै आ जासी..
पहला व्यक्ति- नई आ बात मैं भी समझूं कि होटल सूं राज चाल कौनी
दूसरा व्यक्ति- हां
पहला व्यक्ति- अर संख्या बल है कौनी, और बाकी आपरी बात संजय जी सूं होगी
दूसरा व्यक्ति- हां
पहला व्यक्ति- मेरो वा लिस्ट मैं नाम कौनी
दूसरा व्यक्ति- हूं, मैं कर ल्यूंगा बात
पहला व्यक्ति- ठीक है
दूसरा व्यक्ति- ठीक हुकम

(सरकार का दावा है इसमें पहला व्यक्ति भंवरलाल और दूसरा गजेंद्र सिंह हैं)

यह भी पढ़ें: इतनी फजीती के बाद भी आखिर सचिन पायलट क्यों नहीं छोड़ रहे हैं कांग्रेस पार्टी? ये हो सकते हैं कारण

वहीं इस मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और विधायक भंवरलाल लाल शर्मा ने कहा कि बगावत के कारण इस समय सरकार बौखलाई हुई है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा अपने आदमियों से ये फर्जी ऑडियो तैयार करवा रहे हैं. तो पीसीसी चीफ और शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से इस्तीफा देने की मांग की है.

ऑडियो में मेरी आवाज नहीं : गजेन्द्र सिंह शेखावत

ऑडियो फेक है, मैं मारवाड़ की भाषा बोलता हूं जबकि इसमें झुंझुनूं टच है. जिस गजेंद्र का जिक्र है उसके पद या जगह तक का जिक्र नहीं है. ऑडियो जोड़-तोड़ कर भी तैयार हो सकता है- गजेंद्र सिंह शेखावत

ओछी हरकत कर रहे हैं मुख्यमंत्री- भंवर लाल शर्मा

मेरा जो ऑडियाे आया है वह फर्जी है. मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा ये फर्जी ऑडियो तैयार कर रहे हैं. यह मुख्यमंत्री जी की ओछी हरकत है- भंवर लाल शर्मा, विधायक, सरदारशहर

इस्तीफा दें गजेंद्र सिंह : गोविंद सिंह डोटासरा
कल आप भाजपा की देश महानता के मनसूबों की कर रहे थे बात, आज पुरे भारत के सामने आए ऑडियो क्लिप ने आपके देख लिए है मनसूबे, अब यह साफ़ है की भाजपा राजस्थान में लोकतांत्रिक रूप से चुनी सरकार को गिराने के षणयंत्र में है शामिल, अगर नैतिकता रखते हैं तो दीजिए इस्तीफा- गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष

Leave a Reply