‘सियासी संकट की वर्षगांठ बनेगी या बरसी ये तो समय तय करेगा’, मध्यावधि चुनाव को लेकर बोले पूनियां: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की तीन सीटों पर मतदान जारी, इसे लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां ने की भाजपा कार्यालय पर प्रेस वार्ता, इस दौरान सतीश पूनियां ने कहा-‘कांग्रेस की रैलियों थी मनरेगा के मजदूरों की भीड़, बीजेपी ने सरकार और सरकारी मशीनरी से चुनाव लड़ा, राजसमंद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पैसा बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ा लेकिन पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों की ?’ ‘सांसद दीया कुमारी को डराने धमकाने की हुई कोशिश’, ‘दीया कुमारी की सुरक्षा घटाई गई’, ‘सहाड़ा में मुख्य सचेतक और विधायक जोगेश्वर गर्ग ने ट्वीट की है एक फोटो, जिसमें मनरेगा मजदूरों को एक बस में भरा जा रहा है’ ‘मनरेगा मजदूरों को कांग्रेस को वोट देने के लिए ले जाया जा रहा मतदान केन्द्र’ मध्यावधि चुनाव की संभावना के सवाल पर पूनियां ने कहा कि, ‘राजस्थान में बहुत सारी संभावनाएं हैं, सियासी संकट की वर्षगांठ बनेगी या बरसी ये तो समय तय करेगा, कांग्रेस के अंतर्विरोध को दूर करने का फॉर्मूला अमल में नहीं आया, पूरे घटनाक्रम से सरकार कमजोर साबित हुई, जिससे राजस्थान का नुकसान हुआ’, वहीं सीएम अशोक गहलोत द्वारा केंद्र पर कोरोना महामारी को लेकर दिए गए बयान पर सतीश पूनियां ने सरकार को घेरा ‘सरकार खुद उड़ा रही है कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीटर पर बांट रहे हैं ज्ञान’ ‘चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा चुनाव प्रचार में रहे व्यस्त, प्रदेश की जनता उनको ढूंढती रही, उनकी रैलियों में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ी, ‘मुख्यमंत्री गहलोत अपील करते रहे, उनके लोग उपेक्षा करते रहे’

'सियासी संकट की वर्षगांठ बनेगी या बरसी ये तो समय तय करेगा'
'सियासी संकट की वर्षगांठ बनेगी या बरसी ये तो समय तय करेगा'
Google search engine

Leave a Reply